/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/rakesh-kashyap-murder-case-2025-08-23-12-54-05.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क। Ghaziabad Rakesh Murder Case: शराब पीकर दोस्त की हत्या के मामले में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका अपने दोस्त के साथ शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। गुस्से में उसने ईंट से वार कर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। रात में ही उसनेछत से दोस्त का शव खाली प्लॉट में फेंक दिया था। आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन ने पूछताछ में तोते की तरह हत्या की पूरी कहानी उगल दी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि अपने दोस्त राकेश की हत्या के बाद छत से फेंकने के पहले वह करीब सात घंटे तक शव के साथ रहा।
जानें हत्या की वजह और पूरी वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 अगस्त की रात करीब आठ बजे शराब पीते समय गाली-गलौज को लेकर उसका राकेश से विवाद हो गया। गुस्से में उमेश ने पहले राकेश का सिर दीवार से दे मारा, फिर ईंट से लगातार चार-पांच वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए शव को पहले बेड में छिपाया गया। जब मृतक का भाई देर रात राकेश की तलाश में पहुंचा, तो आरोपी ने झूठ बोल दिया कि राकेश वहां से चला गया है।
फरारी के दौरान ठिकाने
इसके बाद रात करीब तीन बजे उमेश ने शव को कंबल में लपेटकर छत से नीचे खाली प्लॉट में फेंक दिया और सुबह फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी हरिद्वार, मथुरा, ललितपुर और फरीदाबाद में छिपता रहा। फरीदाबाद में तो उसने मजदूर बनकर दो दिन तक काम भी किया। अंततः पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
crime news | Ghaziabad Crime News | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today