Advertisment

ghaziabad sex racket: गंदा है, पर धंधा है ये, संचालिका सहित 4 अरेस्ट, 3 युवतियों का रेस्क्यू

दिल्ली से सटे इलाकों में सेक्स रेकैट का गंदा कारोबार अभी भी जारी है। रविवार को पुलिस ने रेड करके एक फ्लेट में चल रहे ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश करते हुए संचालिका और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 युवतियों का रेस्क्यू भी किया है।

author-image
Rahul Sharma
GZB SEX RACKET-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

ट्रांस हिंडन जोन की पुलिस ने शालीमार गार्डन इलाके की पॉश कही जाने वाली विक्रम एंक्लेव के फ्लेट में संचालित हो रहे सेक्स के गंदे कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसे संचालित करने वाली महिला और उसके तीन साथियों को दबोचा है। पुलिस कार्रवाई के दौरान 3 युवतियों का रेस्क्यू भी किया गया है। बताया ये जा रहा है कि इनके अश्लील वीडियो शूट करके उन्हें इस गंदे कारोबार में जबरन धकेला गया था।

ये है मामला

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र विक्रम एंक्लेव में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर 30 मई की रात पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। कहा तो ये जा रहा है कि अरसे से ये कारोबार स्थानीय लोगों की आंखों में धूल झोंककर संचालित हो रहा था। लोगों के कई बार शिकायतोें के बावजूद जब चौकी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला गया। उसके बाद ही रेड करके पुलिस ने इस गंदे कारोबार का खुलासा किया।

ये पकड़े गए

पकड़े गए लोगों में देह व्यापार संचालित करने वाली महिला संचालिका जो इसी इलाके की रहने वाली है उसे दबोचा गया। उसका नाम सृष्टि है। इसके अलावा हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी मिंटू, दिल्ली के सोनिया विहार निवासी राकेश, टीलामोड़ के शहबाजपुर का रहने वाला हनी ठाकुर पकड़े गए हैं। पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। वहीं, तीन युवतियों को रेस्क्यू कर उन्हें घर भेजा है। पूछताछ में युवतियों ने संचालिका पर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात कही है। आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसीपी बोले-शिकायत पर की कार्रवाई

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम एंक्लेव के भू-तल पर देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की शिकायत मिली थी। यह कारोबार सृष्टि नाम की महिला संचालित कर रही थी। छापेमारी के दौरान कई कमरों में महिला-पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू की गई युवतियों ने बताया कि केंद्र संचालिका ने उनके अश्लील वीडियो बना रखे हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उन्हें देह व्यापार के काम में धकेल दिया गया। एसीपी ने बताया कि मौके से बहुत सी आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। बताया कि संचालिका व्हॉट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थीं। उन्हें फोटो भेजकर सौदा तय किया जाता था और फिर उन्हें भी बुलाया जाता था। संचालिका के संपर्क में उनके अलावा भी बहुत सी युवतियां हैं।

Advertisment

छह महीने से चल रहा था 'गंदा' धंधा

छानबीन में सामने आया कि पिछले करीब छह महीनों से विक्रम एंक्लेव में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या पहले भी उनके खिलाफ इस तरह के मामले सामने आए हैं या नहीं।

Advertisment
Advertisment