Advertisment

Ghaziabad - पॉलिथीन से होने वाले नुकसान से बचाव पर छात्राओं ने चलाया अभियान

नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा सात व आठ की छात्राओं ने स्वच्छता व पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को लेकर नवयुग मार्केट क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज गाजियाबाद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा सात व आठ की छात्राओं ने स्वच्छता व पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को लेकर नवयुग मार्केट क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। 

नुक्क्ड़ नाटक

छात्राओं ने बाजार में जा कर ठेली और दुकानों पर नुक्कड़ नाटक कर पॉलीथिन से होने वाले नुकसान और पॉलीथिन इस्तेमाल ना करने का संदेश दिया।

संदेश 

पर्यावरण यह एक महज़ शब्द नहीं है यह पूरा शब्दकोश है जिसके चलते पूरे विश्व में हलचल देखने को मिल रही है यही कारण भी रहा हैं की जगह-जगह हमें पर्यावरण के अंदर बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यूं तो इस बदलाव के कई कारण है उन मुख्य कारणों में से एक है "पॉलिथीन" जिसको लेकर आज नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज गाजियाबाद की छात्राओं ने "पॉलीथिन मुक्त गाजियाबाद" जागरूकता अभियान आज नवयुग मार्केट क्षेत्र में चलाया गया।

Advertisment

प्रमुख सचिव बोले, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नहीं हटेंगे बाजार, पुलिस दूर रहे

जिसके तहत स्कूली छात्राओं ने जगह-जगह जाकर पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले ठेली, दुकानदार एवं अन्य विक्रेताओं को इस बात को लेकर जागरूक किया कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए वह जहर है जो कि कभी नहीं मारता है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

मसलन पॉलिथीन का इस्तेमाल करने के बाद अमूमन हम लोग उसको कूड़ेदान में फेंक दिया करते हैं लेकिन वैज्ञानिकों की अगर माने तो पॉलिथीन वह पदार्थ है जो आराम से नहीं खुल पता है यही कारण भी है कि पालीथिन की वजह कई समस्याएं देखने को मिलती है।

Advertisment

16 लाख से अधिक स्कूली बच्चों को को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना बड़ी चुनौती

पॉलिथीन से मवेशियों को नुकसान

जिसमे खासकर मवेशियों द्वारा पॉलिथीन को खाने के बाद उनके अंदर पॉलिथीन की मात्रा पाई जाने के बाद वह मृत पाए जाते हैं।

वहीं दूसरी ओर पॉलिथीन को किसी भी तरीके से निष्क्रिय नहीं किया जा सकता यही कारण भी है कि जहां तक भी आपकी नजर जाएगी कूड़े का ढेर हो चाहे आम मिट्टी का अंबार हो कामवेश पॉलिथीन आपको वहां देखने को मिल ही जाएगी।

Advertisment

यही कारण रहा की नगर पालिका बालिका इंटर कालेज गाजियाबाद की छात्राओं ने पॉलिथीन को लेकर आज एक जागरूकता अभियान चलाया।

नगर निगम के अभियान 

आपको बता दे नगर निगम द्वारा भी समय-समय पर पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाए जाते रहे हैं लेकिन इस दौरान भी पॉलिथीन की उपयोगिता को लेकर कोई कमी नजर नहीं आई है।

लगातार शासन एवं प्रशासन की लाख कवायत के बाद भी पॉलिथीन के प्रयोग पर कोई कमी लगती हुई नजर नहीं आ रही है।

दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति के सह-प्रभारी बोले-दिल्ली वालों को प्रदूषण फैलाने वालों से मिली मुक्ति

"कचरा दानव" की भूमिका

यही कारण भी रहा कि आज स्कूली छात्राओं ने "कचरा दानव" बनाकर एक संदेश लोगों को देने की भरपूर कोशिश करी इतना ही नहीं स्कूली छात्राओं द्वारा इलाके में मौजूद तमाम दुकानदार, ठेली एवं रिहेड़ी वालों को भी पालीथिन के प्रयोग को लेकर जागरूक किया गया साथ ही पॉलिथीन के प्रयोग के नुकसान भी बताए गए।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

छात्राओं का प्रयास 

छात्राओं के प्रयास को सभी लोगों ने सराहा भी और इस बात को लेकर आश्वास किया कि भविष्य में वह पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे।

नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अंतिमा चौधरी ने बताया कि कक्षा 7 व 8 की छात्राओं ने जिस प्रकार एक संदेश समाज को दिया व सराहनीय है।

Advertisment
Advertisment