/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/VqjuO7KbiqSTh2r2n5r0.jpg)
आज का मौसम
गाजियाबाद में आज तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस आसपास रहेगा।गाजियाबाद में AQI फिलहाल सांस लेने लायक बना हुआ है। गाजियाबाद में AQI औसतन 172 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है जिसमें हल्की बारिश भी हो सकती है हालांकि बारिश तेज़ नहीं होगी और सूर्य के दर्शन भी होने की संभावना व्यक्त की गई है। हवा की गति तेज रहेगी और हवा ठंडी रहेगी जिसके चलते बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि बदलते मौसम में खांसी नजला बुखार जैसी समस्याओं के चलते बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है।
सूर्योदय-सूर्यास्त
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सूर्योदय सुबह 07:06 AM पर होगा जबकि सूर्यास्त शाम 06:02 PM पर होगा।
छाएंगे बादल
दिन निकलते ही बादल छाएंगे। बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है। लिहाजा, आज मौसम की अदला-बदली थोड़ी मुसीबत भी दे सकती है।
बच्चे-बुजुर्ग रखें ध्यान
बच्चों और बुजुर्गों को थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। मौसम की ये अदला-बदली उनके स्वास्थ्य के लिए मुसीबत बन सकती है। डॉक्टर्स की सलाह है कि बच्चे-बुजुर्ग कपड़ें पहनने में और खान-पान में इसका ख्याल जरूर रखें।
प्रदूषण का हाल
गाजियाबाद में AQI फिलहाल सांस लेने लायक बना हुआ है। जोकि 172 के आसपास रहेगा। जिसके चलते सांस के मरीजों को थोड़ी बहुत राहत महसूस हो रही है मौसम में ठंडक है साथ ही हवा की गुणवत्ता भी माध्यम है।