Advertisment

Ghaziabad Weather: दोपहर में रखे ध्यान, बाकी आराम, पारा रहेगा 36 डिग्री

शनिवार (Saturday) यानि आज मौसम कुछ राहत देने वाला है। गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यानि गर्मी से पिछले दिनों के मुकाबले कुछ राहत रहेगी। मगर, दोपहर में जरूर एहतियात बरतें।

author-image
Rahul Sharma
GZB-4 GZB-4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

अगले कुछ दिन सुकून देने वाले बताए जा रहे हैं। हालाकि गाहे-बगाहे मौसम विभाग के अनुमानों को झटका दे रहा मौसम कब किस करवट हो जाता है खुद मौसम विभाग भी हैरान हैं। लेकिन शुक्रवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम 27 डिग्री रहने वाला है। यानि दोपहर में गर्मी पसीना बहाएगी। मगर बाकी वक्त पिछले कई दिनों के मुकाबले राहत देगी। अगले कुछ दिन भी मौसम विभाग इसी तरह के मौसम की संभावना जता रहा है।

मौसम कर रहा अठखेली

हालाकि मौसम विभाग हमेशा पूर्वानुमान से हम तक मौसम का हाल पहुंचाता है। मगर, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो करवट लेता मौसम खुद मौसम विभाग को ही गफलत में डालता रहा है। अचानक आंधी-बारिश-ओलावृष्टि तो कभी अचानक तेज बारिश और हवाओं से मौसम की अठखेलियां खुद मौसम विभाग को भी सोचने को मजबूर करती रही हैं। ये बात अलग है कि बाद में मौसम विभाग ने बदलाव की वजहों को जान लिया है।

आज मौसम का हाल

शनिवार को 27 डिग्री से शुरू होने वाला पारा दोपहर होते-होते 36 डिग्री तक पहुंचेगा। मगर, चार बजे के बाद गिरते हुए 27 डिग्री पर ही जाकर थम जाएगा। यानि साफ है कि दोपहर पसीने बहाने वाली होगी। मगर पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पारे की मेहरबानी से दिन कुछ सुकून भरा रहने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment