/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
रविवार को पारा अधिकतम 41 डिग्री पहुंचेगा। गर्मी आम हो या खास सभी का पसीना बहाएगी। इस वक्त पारा अपना कमाल दिखा रहा है। शनिवार यानि कल भी दिनभर पारा 31 से 41 डिग्री रहा। गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान जहां रविवार को 31 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। लेकिन मौसम कब करवट ले ले कोई नहीं बल्कि मौसम विभाग भी नहीं जान पा रहा।
मौसम विभाग को उम्मीद
शनिवार यानि कल के मौसम के मिजाज को लेकर उम्मीद थी कि राहत का कोई संकेत नहीं। ऐसा ही हुआ। यदा-कदा बादल नजर आए। लेकिन बारिश की संभावना नहीं बनी। मौसम विभाग की मानें तो जिस तरह का दवाब बन रहा है उससे संभावना यही है कि आज भी मौसम करवट नहीं लेगा। दिनभर रूक-रूककर गर्म हवा के थपेड़े परेशान करते रहेंगे। यानि आज भी आफत रहेगी। लेकिन आज यानि रविवार को एहतियात रखने वाली बात ये है कि सुबह से ही पारा 31 डिग्री से ऊपर होगा जो दोपहर होते-होते तीन बजे तक अधिकतम 41 डिग्री को पार कर जाएगा। शाम पांच बजे तक भी पारा फिर 41 डिग्री के आसपास रहने वाला है। लिहाजा सावधान रहें और सतर्कता बरतें। खासकर हार्ट पेशेंट्स। कोशिश करें कि जरूरी न हो तो बाहर न निकले।
प्रदूषण का स्तर
हालाकि आज रविवार की सुबह गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 121 यानि मध्यम (MODRATE) था। जहां पीएम 10 137 रहा, वहीं पीएम 2.5 44 है। बीते कल यानि शनिवार को तड़के से ही वायु गणवत्ता का स्तर खराब हालत में रहा। एक्यूआई 145 पर पहुंचा हुआ था। जबकि पीएम 10 150 और पीएम 2.5 53 रहा। जाहिर है कि आज प्रदूषण की स्थिति कल से कुछ बेहतर मगर खराब हालत में है। लिहाजा प्रिकोशन्स का ध्यान रखें।