/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आज मौसम का हाल
शनिवार को 27 डिग्री से शुरू होने वाला पारा दोपहर होते-होते 36 डिग्री तक पहुंच गया था। गर्मी से कुछ राहत थी। मगर, चार बजे के बाद गिरते हुए 27 डिग्री पर ही जाकर थम गया था। दोपहर पसीना बहाने वाली रही थी। मगर, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पारे की मेहरबानी से दिन कुछ सुकून भरे रहने जाने वाले हैं। खासकर रविवार। तड़के हुई बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है। आप वीकेंड का मजा ले सकते हैं। लेकिन दोपहर में ख्याल रखें।
प्रदूषण का हाल
रविवार को प्रदूषण की बात करें तो आज भी प्रदूषण यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब (Poor) स्थिति में रहने वाला है। हालाकि तड़के हुई बारिश ने थोड़ी राहत देने का काम जरूर किया है।
Advertisment