Advertisment

Ghaziabad weather forecast: आज भी गर्मी से नहीं राहत के आसार, पारा 41 डिग्री पार, हवा भी हुई खराब

गाजियाबाद में शनिवार को भी गर्मी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस पार होने की संभावना बनी है। गाजियाबाद की हवा का स्तर भी खराब चल रहा है। लोग बचने के लिए मास्क लगाए देखे जा रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
मौसम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में शनिवार को भी गर्मी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस पार होने की संभावना बनी है। गाजियाबाद की हवा का स्तर भी खराब चल रहा है। लोग बचने के लिए मास्क लगाए देखे जा रहे हैं। 

weather forecast: जाने मुरादाबाद के मौसम का हाल

शुक्रवार को सुबह से शाम तक मौसम बेहद चटख रहा और गर्मी ने हालात पस्त कर दी। सुबह से तेज धूप ने परेशानी बढ़ाए रखी। दिनभर सूरज की तपिश थी और मौसम ने बैचेन किए रखा। उमस अभी कम होने से मामूली राहत मिल रही है। लेकिन आज शनिवार को भी राहत मिलने की कतई भी उम्मीद नहीं है, सुबह से ही गर्मी से हालत खराब होने लगी है। आज भी मौसम के तेवर तीखे रहेंगे। शुक्रवार जैसा ही हाल बना रहेगा। अधिकतम तापमान भी जस का तस ही बना रहेगा। बस न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़ने से रात को और तेज गर्मी का अहसास होगा।  

गरम हो रहा पलामू का मौसम

सोमवार तक यूं ही रहेंगे मौसम के तेवर

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार आज भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री चढ़कर 23 तक जा सकता है। तेज धूप दिन में हालात पस्त रखेगी। 5 किमी की रफ्तार से चली हवाएं भी कोई राहत नहीं देने वाली हैं। हालांकि उमस का स्तर सामान्य ही रहेगा। 37 प्रतिशत उमस ज्यादा बैचेनी पैदा नहीं करेगी। सोमवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद बनी है। इसके बाद तापमान 2 डिग्री कम होने से राहत मिल सकती है।

आज 5: 44 बजे सूर्योदय, 6:53 पर सूर्यास्त

शनिवार को सूर्य उदय सुबह 5: 44 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 18:53 पर होगा। सूरज निकलने का समय कम होता जाएगा और छिपने का समय बढ़ता जाएगा। 

गाजियाबाद का प्रदूषण लेबल अभी भी Unhealthy 

Advertisment

गाजियाबाद के सभी जोन लोनी, लोनी देहात, इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहननगर, संजय नगर, राजनगर एक्सटेंशन आदि समेत AQI लेबल 186 से घटकर 176 पर आ गया है। पहले टोटल 200 और 186 के बाद अब 176 पर आ गया है, जिसमें मामूली सुधार आया है। फिलहाल यहां का प्रदूषण लेबल अनहेल्दी चल रहा है। सांस, दिल, दमा, बीपी, शुगर के रोगी थोड़ी सावधानी बरतें। फिलहाल बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग बचाव के लिए मास्क लगाते हुए देखे जा सकते हैं। 

weather india weather news current weather conditions delhi weather today
Advertisment
Advertisment