/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
आज मौसम का हाल
रविवार को 27 डिग्री से शुरू होने वाला पारा दोपहर होते-होते 36 डिग्री तक पहुंच गया था। गर्मी से कुछ राहत थी। मगर, चार बजे के बाद गिरते हुए 27 डिग्री पर ही जाकर थम गया था। दोपहर कुछ पसीना बहाने वाली रही थी। मगर, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पारे की मेहरबानी से दिन भर काफी सुकून भरा रहा। सोमवार भी कुछ ऐसा ही रहने वाला हैं। लेकिन दोपहर में ख्याल रखें।
कल और आज का अंतर
रविवार (Sunday) यानि कल के दिन का आगाज बारिश के साथ हुआ था। मौसम गर्मी से राहत देने वाला था। गाजियाबाद में आज भी हालात लगभग वैसे ही रहने वाले हैं। मगर, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने से थोड़ा फर्क रहेगा। यानि रविवार को जो पारा 27 डिग्री सेल्सियस था वो आज 28 होगा। जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा। यानि गर्मी से राहत रहेगी। मगर, दोपहर में जरूर एहतियात बरतें।
प्रदूषण का हाल
रविवार को प्रदूषण की बात करें तो प्रदूषण यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रही। वजह वीकेंड की वजह से ट्रेफिक का कम दवाब और उसके चलते प्रदूषण की खराब (Poor) स्थिति में कुछ सुधार होना। लेकिन नये हफ्ते की शुरुआत में फिर से आपको प्रदूषण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की हालत बिगड़ती मिलेगी। लिहाजा सतर्क रहें।