Advertisment

Ghaziabad weather: बारिश से राहत भी आफत भी, मौसम ठंडा, मगर जाम का झाम

मौसम विभाग कई दिन तक भीषण गर्मी का दावा कर रहा था। मगर, अचानक मौसम का मिजाज बदला और गर्मी से राहत देने वाली बारिश हुई। लेकिन लोगों को जाम और जलभराव से जूझना पड़ा।

author-image
Rahul Sharma
GZB rain-1

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह से लोग भीषण गर्मी झेल रहे थे। मगर, अचानक मिजाज बदला और बारिश और ठंडी हवाओं ने फिर राहत दे दी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

मशहूर शायब मरग़ूब अली का वो शेर आज बरबस ही याद आ गया जिसमें उन्होंने भीगी मिट्टी के एहसास को कलम के जरिये उकेरा था। उनका शेर था कि ...भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है, दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है। लेकिन आज करीब 40 डिग्री के पास पहुंच चुके पारे से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को लूं के थपेड़ों और गर्म मिट्टी पर पड़ीं बारिश की बूंदों ने जैसे ही सोंधी-सोंधी मिट्टी की महक का एहसास कराया, मानो हर खास-ओ-आम को राहत का एहसास हो गया। देखते ही देखते गर्मी से बचने के लिए एसी चलाकर घर से गाड़ियों तक में मौजूद लोगों ने खिड़कियां खोलकर ठंडी सामान्य हवा और मौसम का लुत्फ उठाया। लेकिन जलभराव और जाम के झाम ने भी लोगों को खूब छकाया।

GZB rain-4

सुबह से ये था मौसम का हाल

गाजियाबाद में मंगलवार सुबह से सूरज के तेवर सुर्ख थे। तेज धूप ने दिन भर गर्मी से होश उड़ाए रखे। हालाकि मौसम विभाग का दावा था कि मंगलवार से गर्मी दिन और रात के समय परेशान करके रख देगी। बुधवार से गर्मी और भीषण हो जाएगी।

GZB rain-5

Advertisment

लेकिन अचानक शाम के वक्त हुई बारिश ने लोगों को राहत दे दी। हालाकि पॉल्यूशन लेबल में काफी सुधार हुआ है। लेकिन जाम के झाम और जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान रहे।

इस हफ्ते 40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान

GZB rain-2

मौसम के तेवर चटख चल रहे हैं। अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने से गर्मी फिर से रंग दिखा रही है। रविवार से गर्मी फिर से अपने रंग में है। सोमवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रहे और अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी चढ़ रहा था। मंगलवार को मौसम सुबह से गरम होना शुरू हो गया था। सुबह से ही सूरज की तपिश ने मौसम गरम कर दिया था, जिससे दिनभर मौसम बेहद गर्म रहने के संकेत मिले। मौसम विभाग ने दावा किया था कि आज यानि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम भी एक डिग्री और चढ़कर 26 डिग्री पहुंच सकता है। जिससे रात में भी गर्मी परेशान करेगी। मौसम में आर्द्रता 53 प्रतिशत होने से मामूली राहत मिलेगी। 10 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी बैलेंस बनाए रखेंगी। लेकिन अचानक हुई बारिश ने भविष्यवाणी को ही झुटला दिया। 

इस सप्ताह फिर से भीषण गर्मी का होगा सामना

Advertisment

मौसम विभाग इस पूरे सप्ताह तीखे तेवर दिखाता रहेगा। सोमवार से शुरू हुआ तापमान के बढ़ने का क्रम वीकेंड तक जारी रहेगा। आज अधिकतम तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो लगातार चढ़ता रहेगा। न्यूनतम तापमान भी आज 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा जो बढ़ते रहने से रात में भी गर्मी से बैचेनी बनाए रखेगा। वीकेंड तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक और न्यूनतम 29 डिग्री तक पहुंचने से रातें भी बेहद गर्म रहने वाली हैं। अगले हफ्ते सोमवार से फिर मौसम राहत देने के संकेत मौसम विभाग दे रहा है।

पीक ऑवर्स में जाम का झाम

GZB rain-3

पीक ऑवर्स के दौरान नेशनल हाइवे-9 के साथ-साथ ट्रांस हिंडन में दिल्ली-नोएडा आने वाले रास्तों पर बारिश के चलते रोज से ज्यादा जाम का झाम मिला। नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ईशान के मुताबिक रोजाना के मुकाबले बारिश की वजह से जाम का झाम लगा। 

Advertisment
Advertisment