/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
मौसम विभाग से अठखेली कर रहा पारा
हालाकि मौसम विभाग हमेशा पूर्वानुमान से हम तक मौसम का हाल पहुंचाता है। मगर, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो करवट लेता मौसम खुद मौसम विभाग को ही गफलत में डालता रहा है। अचानक आंधी-बारिश-ओलावृष्टि तो कभी अचानक तेज बारिश और हवाओं से मौसम की अठखेलियां खुद मौसम विभाग को भी सोचने को मजबूर करती रही हैं। ये बात अलग है कि बाद में मौसम विभाग ने बदलाव की वजहों को जान लिया है।
आज मौसम का हाल
शुक्रवार यानि Friday को 27 डिग्री से शुरू होने वाला पारा दोपहर होते-होते 37 डिग्री तक पहुंचेगा। मगर, चार बजे के बाद गिरते हुए 27 डिग्री पर ही जाकर थम जाएगा। यानि साफ है कि दोपहर झुलसाने वाली होगी। मगर पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पारे की मेहरबानी से दिन कुछ सुकून भरा रहने जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)