/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/Ls9fdoKtVf3MYSXNUXQQ.jpeg)
आज शनिवार है। इस बार मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। जब चाहे तब मौसम हमें गच्चा दे रहा है। कब पसीना बहाने वाली गर्मी तो कब अचानक आंधी-बारिश आ जाए, मौसम विभाग भी परेशान है। हालाकि मौसम की इस तुनकमिजाजी से AQI और पीएम 10 व 2.5 के मामले में हमारा नंबर पिछले कुछ दिन से कुछ सुधरा है। मगर, ध्यान रखें आज भी अधिकतम पारा 36-37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम 28 डिग्री। लेकिन मौसम बदला तो पारे में गिरावट आ सकती है।
हाल-ए-शनिवार
मौसम-28 से 36 डिग्री तक रहेगा पारा
धूप-छांव का हाल-कभी बादल तो कभी सूरज की तपिश पड़ेगी भारी
प्रदूषण का स्तर-नंबर एक-दो की बजाय हम आज हैं पांचवें पाएदान पर। मगर, कल सात पर थे। रहना होगा सावधान।
बदलाव कभी भी-ये हम रोज देख रहे हैं कि मौसम कभी भी, किसी भी तरह से बदल रहा है। मौसम विभाग भी परेशान है। भविष्यवाणियां भी फेल हो रही हैं। लिहाजा ध्यान रखने की जरूरत है।
ये भी है जरूरी-प्रदूषण के मामले में हम बाकी दिनों से बेहतर जरूर हैं। मगर अचानक बढ़े कोरोना के केस ने सतर्क रहने को मजबूर किया है। लिहाजा, केंद्र और प्रदेश सरकार की हेल्थ गाइडलाइंस पर भी गौर करते हुए बाहर निकलें।
ध्यान रखें, कभी भी बदल सकता है "मौसम"
डॉक्टर्स जानते हैं कि मौसम के बदलाव का कितना असर आम जन पर पड़ता है। मौसम को लेकर अक्सर डॉक्र्स सलाह भी देते रहते हैं। लेकिन प्रिकॉशन्स किस तरह की जरूरी हैं ये आपको ध्यान देना है। मौसम कभी ठंडा तो कभी भी पसीना बहाने वाला हो जाता है। लिहाजा, इसे ध्यान में रखकर अपने खान-पान का ध्यान अवश्य रखें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us