Advertisment

Ghaziabad Weather: 26 से 35 रहेगा पारा, बारिश के नहीं आसार

वीरवार यानि आज दिनभर बादलों के यदा-कदा आसमान को घेरने के हालात तो बनेंगे। मगर, बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने आज ऐसी संभावना जताई है। पारा 26 से 35 डिग्री तक रहेगा। लेकिन मौसम कब फिरकी लेने लगे ये मौसम विभाग भी नहीं जान पा रहा।

author-image
Rahul Sharma
WEATHER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

बीते कल यानि बुधवार को मौसम का मिजाज दोपहर में गर्म तो सुबह से रात तक नरम रहा। दिन की शुरुआत 27 डिग्री तापमान से हुई जो अधिकतम 34 डिग्री तक रहा। मगर, सुबह-शाम और रात में मौसम का मिजाज बेहतर रहा। वीरवार यानि आज दिनभर बादलों की अठखेलियां तो दिखाई देंगी, मगर बारिश की संभावना कम है। पारा 26 से 35 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है। लेकिन इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही फिरकी ले रहा है। अचानक कब क्या बदलाव हो जाए मौसम विभाग भी नहीं जान पा रहा।

मौसम विभाग को उम्मीद

वीरवार यानि आज के मौसम के मिजाज को लेकर उम्मीद है कि बादलों की अठखेलियां चलती रहेंगी। बारिश की संभावना आज ना के बराबर है। मौसम विभाग की मानें तो जिस तरह का दवाब बन रहा है उससे संभावना यही है कि आज भी मौसम करवट ले सकता है। दिनभर रूक-रूककर बादल आसमान में आकर राहत देते रहेंगे। यानि आज आफत और राहत दोनों रहेगी। वीरवार की सुबह आठ बजे पारा 27 डिग्री होगा तो दोपहर होते-होते तीन बजे तक ये अधिकतम 36 डिग्री पर पहुंच जाएगा। शाम पांच बजे 27 से लुढककर रात होते-होते फिर 26 डिग्री पर आकर रुकेगा। 

प्रदूषण का स्तर

हालाकि मंगलवार की सुबह भी गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 112 यानि खराब हालत(POOR) में है। जहां पीएम 10 144 रहा, वहीं पीएम 2.5 40 है। लेकिन बाकी दिनों की अपेक्षा कुछ सुधार दिख रहा है।

Advertisment
Advertisment