/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/vKcjAUvx6v4W5Ukc6Ww1.jpg)
मौसम
मंगलवार को सुबह से गर्मी रही लेकिन शाम के समय थोड़ा गर्मी कम रही। गाजियाबाद में बुधवार आज मौसम का मिजाज हॉट रहेगा और धीरे धीरे पारा मीटर हाई होता जाएगा, दिन में तेज गर्मी हालत पस्त करके रख देगी। आसमान से सूरज आग को गोला बनेगा और दिन में तारे नजर आने लगेंगे।
गाजियाबाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहा, हालांकि दिन में आसमान साफ और धूप तेज होने से गर्मी सताती रही। लेकिन शाम के समय न्यूनतम तापमान कम रहने से मौसम ने काफी हद तक राहत दी। बुधवार को अधिकतम तापमान भी 1 डिग्री चढ़कर 35 डिग्री हो जाएगा। लेकिन रात के समय न्यूनतम तापमान भी मंगलवार के बराबर 16 डिग्री ही रहेगा।
आज तेज धूप दिनभर करेगी हालत पस्त
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को 13 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उमस भी 39 प्रतिशत रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप काफी तेज रहेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा।
आज 6: 10 बजे सूर्योदय, 6:38 सूर्यास्त
बुधवार को सूर्य उदय सुबह 6:10 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 18:38 पर होगा। उमस 39 फीसदी रहेगी। रात के समय भी धीरे धीरे मौसम गरम होने लगेगा।