/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/ErpB9C5MnAqJkAhxb2xU.jpg)
वीकेंड की शाम यानि SUNDAY की शाम हो और मौसम इस तरह से बदले वो भी नोतपा के दौरान ये किसी बड़ी ख्वाहिश के पूरा होने जैसा ही है। मौसम विभाग की संभावना के तहत करीब पांच बजे ऐसा ही हुआ। पहले तेज आंधी और हवाएं चलीं, फिर हल्ली-हल्ली बारिश की फुहार और देखते ही देखते बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल डाला। अभी भी गाजियाबाद के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। जिसने न सिर्फ मौसम पलट दिया है बल्कि मौसम विभाग की बारिश की भविष्यवाणी को भी सच साबित कर डाला है।
ये थी मौसम विभाग की भविष्यवाणी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/klO680kepLhDFJKdLjGr.jpg)
आज यानि रविवार के मौसम को लेकर गाजियाबाद में मौसम विभाग ने 3 मिमी बारिश होने का अनुमान जताया था। सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। लेकिन सारी दोपहर तेज धूप ने सभी को झुलसाने का काम किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/dbu6KZRi4t8vMqIym2gH.jpg)
लेकिन शाम होते-होते अचानक आंधी और हल्की फुहारों के साथ मौसम का मिजाज बदला और कई जगह झमाझम तो कहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं बहने लगीं। अगले 2 दिनों तक गाजियाबाद और आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज सुहाना रहने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। पारा 25 से 35 डिग्री तक रहने की संभावना है।
कई जगह हुआ जलभराव
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/cne6Yra6gZHfqr7bAD3J.jpg)
शाम को हुई बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी ले राहत मिली, वहीं कई जगह जलभराव भी हुआ। इस जलभराव ने नगर निगम के सफाई और जल निकासी के दावों को हकीकत से भी लोगों को रू-ब-रू करा दिया। खासकर विजयनगर, कविनगर और सिटी जोन में जल जमाव के दौरान लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा।
दोपहर में जगह-जगह लगीं मीठे पानी की स्टाल
नोतपा के दौरान दोपहर में जबरदस्त गर्मी ने लोगों को पसीना बहाने को मजबूर किया हुआ था। लिहाजा शहर में जगह-जगह लोगों ने निशुल्क मीठे व ठंडे पानी के स्टाल लगाकर लोगों की प्यास बुझाने का काम किया। खासकर कई सोसायटीज के बाहर लोगों ने पानी के स्टाल लगाकर निशुल्क शीतल जल का वितरण किया। जाहिर है कि गर्मी झुलसाने वाली थी। मगर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और संडे की शाम के मौसम ने लोगों को फील गुड करा दिया।