Advertisment

Ghaziabad News: निगम के नाम पर पटरीवालों से कौन कर रहा वसूली?

नगर निगम की फर्जी रसीद छपवाकर पटरी लगाने वाले लोगों से अवैध वसूली करने का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है। मामले में कविनगर के जोनल अफसर की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
ghaziabad

ghaziabad

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएनगाजियाबाद में एक अलग तरह का घोटाला नजर आ रहा है । जिले के कुछ इलाकों में नगर निगम की फर्जी पर्चियां छपवाकर रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है । पिछले कुछ दिनों में इसकी कई शिकायतें सामने आई हैं , जिसके बाद शास्त्रीनगर इलाके की पार्षद ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर आरोप लगाया है कि इस गोरखधंधे में एक कथित पत्रकार की अहम भूमिका है। 

ये है मामला

rasid

दरअसल, कुछ दिन पहले एक निजी संस्था के पदाधिकारी जयप्रकाश की ओर से नगर निगम के जोनल अधिकारी से शिकायत की गई थी कि कुछ लोग शास्त्रीनगर इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पटरी लगाने वाले लोगों से न सिर्फ अवैध वसूली कर रहे हैं। बल्कि उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी ले रहे हैं। शिकायत पत्र में आरोप था कि ये लोग नगर निगम की फर्जी रसीदें भी दुकानदारों को पैसे की एवज में दे रहे हैं। शिकायत पत्र के साथ शिकायत कर्ता ने जोनल अफसर को निगम की फर्जी रसीदें और कुछ वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए।

Advertisment

जोनल अधिकारी ने पुलिस से की शिकायत

app

इस मामले की जांच करने के बाद उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर नगर निगम के कविनगर जोन के प्रभारी की ओर से कविनगर पुलिस को एक पत्र भेजा गया और अनुरोध किया गया कि उगाही करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। जोनल अफसर के पत्र को पुलिस के पास पहुंचे कई दिन बीत चुके हैं। मगर, अब तक मामले में किसी तरह की एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है।

Advertisment

एसीपी बोले-जांच जारी

इस मामले में एसीपी कविनगर का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पार्षद ने पत्रकार पर लगाया आरोप

Advertisment

parshad

उधर, इस मामले में शास्त्रीनगर (रजापुर) की पार्षद शशि सिंह ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। उस पत्र में शशि सिंह ने दावा किया है कि उनके वार्ड में पटरी वाले दुकानदारों से निगम के नाम पर जो वसूली हो रही है, वो एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा कराई जा रही है। पार्षद ने मामले में पुलिस कमिश्नर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।

Advertisment
Advertisment