/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/3PUFFEMglaBlcePaa8Dx.jpg)
ghaziabad
गाजियाबाद, वाईबीएन। गाजियाबाद में एक अलग तरह का घोटाला नजर आ रहा है । जिले के कुछ इलाकों में नगर निगम की फर्जी पर्चियां छपवाकर रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है । पिछले कुछ दिनों में इसकी कई शिकायतें सामने आई हैं , जिसके बाद शास्त्रीनगर इलाके की पार्षद ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर आरोप लगाया है कि इस गोरखधंधे में एक कथित पत्रकार की अहम भूमिका है।
ये है मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले एक निजी संस्था के पदाधिकारी जयप्रकाश की ओर से नगर निगम के जोनल अधिकारी से शिकायत की गई थी कि कुछ लोग शास्त्रीनगर इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पटरी लगाने वाले लोगों से न सिर्फ अवैध वसूली कर रहे हैं। बल्कि उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी ले रहे हैं। शिकायत पत्र में आरोप था कि ये लोग नगर निगम की फर्जी रसीदें भी दुकानदारों को पैसे की एवज में दे रहे हैं। शिकायत पत्र के साथ शिकायत कर्ता ने जोनल अफसर को निगम की फर्जी रसीदें और कुछ वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए।
जोनल अधिकारी ने पुलिस से की शिकायत
इस मामले की जांच करने के बाद उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर नगर निगम के कविनगर जोन के प्रभारी की ओर से कविनगर पुलिस को एक पत्र भेजा गया और अनुरोध किया गया कि उगाही करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। जोनल अफसर के पत्र को पुलिस के पास पहुंचे कई दिन बीत चुके हैं। मगर, अब तक मामले में किसी तरह की एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है।
एसीपी बोले-जांच जारी
इस मामले में एसीपी कविनगर का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद ने पत्रकार पर लगाया आरोप
उधर, इस मामले में शास्त्रीनगर (रजापुर) की पार्षद शशि सिंह ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। उस पत्र में शशि सिंह ने दावा किया है कि उनके वार्ड में पटरी वाले दुकानदारों से निगम के नाम पर जो वसूली हो रही है, वो एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा कराई जा रही है। पार्षद ने मामले में पुलिस कमिश्नर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।