/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/20250720_182733_0000-2025-07-20-18-28-56.jpg)
नर सेवा नारायण सेवा
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
सावन के पावन महीने में जब श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, तो उनके लिए सबसे अहम जरूरत होती है—सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा। इस आवश्यकता को समझते हुए गाजियाबाद के हर्ष हॉस्पिटल और सिविल डिफेंस विभाग ने मिलकर एक प्रशंसनीय कदम उठाया है। उन्होंने इस बार भी कांवड़ियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/img-20250720-wa0361-2025-07-20-18-29-24.jpg)
नर सेवा नारायण सेवा
इस अवसर पर विश्वास चिकित्सक डॉ. बीपी त्यागी ने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। भोले के भक्तों की सेवा करके हमें आत्मिक संतोष और आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति होती है।” उन्होंने यह भी बताया कि हर्ष हॉस्पिटल हर वर्ष ऐसे शिविरों का आयोजन करता है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी।
मेडिकल स्टाफ रहा मौजूद
शिविर में मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और सिविल डिफेंस कर्मियों ने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की। थकान, बुखार, डिहाइड्रेशन, मोच और चोट जैसे मामलों का मौके पर ही उपचार किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर पानी, ORS, प्राथमिक चिकित्सा किट और विश्राम की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से हरिद्वार, गंगोत्री आदि स्थानों से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ाते हैं। ऐसे में हर्ष हॉस्पिटल जैसी संस्थाएं न केवल उनकी राह आसान करती हैं बल्कि समाज सेवा की मिसाल भी पेश करती हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us