Advertisment

Good Morning Ghaziabad: गाजियाबादियों के लिए आज खास 'महापर्व होली'

दिल्ली से सटे इस जिले में देश के हर हिस्से से आए लोग रह रहे हैं। गाजियाबाद में महापर्व होली से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारियां हम आपको बता रहे हैं। लिहाजा इस खबर को नजरअंदाज न करें।

author-image
Rahul Sharma
ghaziabad morning
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

आज छोटी होली तो कल दुलहंडी यानि बड़ी होली है। सभी रंगों से सराबोर होने को तैयार हैं। लेकिन आपके लिए इस महापर्व पर कुछ जानकारियां खास हैं लिहाजा ये जानकारी आपके लिए अहम है।

आज है छोटी होली, रखें विशेष ध्यान

आज छोटी होली है। जिले में तकरीबन पचास हजार से ज्यादा गांव, गली-मुहल्लों में होलिका दहन होना है। नगर निगम से लेकर नगरपालिकाओं, पालिका परिषदों और जिला पंचायत के साथ ग्राम पंचायतों ने भी तैयारियां की हैं। साथ ही जिला पुलिस कमिश्नरेट को भी जिले के पुलिस कमिश्नर ने दिशा निर्देश दिए हैं। लिहाजा कुछ खास बातें हैं जिनका ध्यान रखने की जरूरत है।

Advertisment

होली पर पंडितजी कहिन

पूजन का शुभ मुहूर्त-आचार्य पंडित दुर्गेश शास्त्री के मुताबिक होलिका पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 8.06 बजे से लेकर 10.35 बजे तक है। इसके अलावा दोपहर 1.35 से धृति योग, 11.36 से 12.24 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।

होलिका दहन का मुहूर्त- पंडित दुर्गेश शास्त्री के मुताबिक होलिका दहन का शुभ मुहुर्त रात्रि साढ़े 11 बजे का है। इससे पूर्व दिन में महिलाएं होलिका पूजन कर सकती है।

Advertisment

पुलिस की तैयारी-जिले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को अलग-अलग टास्क दिए हैं। इनमें रूटीन चैकिंग के साथ-साथ स्पेशळ प्वाइंट्स पर तैनाती से लेकर निगरानी तक की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि साल में एक बार मनाया जाने वाला होली का त्यौहार सकुशल और सद्भावना के साथ संपन्न हो सके। इसके लिए सिटी, देहात और ट्रांस हिंडन के डीसीपी और एसीपी ने कोतवालों और थानाध्यक्षों के साथ मिलकर विशेष तैयारियां करके पुलिसकर्मियों की डयूटियां लगाई हैं।

निगम केइंतजाम-

सफाई

Advertisment

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने होली के मद्देनजर जहां होलिका दहन वाले स्थानों पर बुधवार को ही मिट्टी डलवाने की व्यवस्था कराई वहीं होलिका रखे जाने के बाद वहां और आस-पास के इलाकों से साफ-सफाई के इंतजामों के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। निगम के कर्मचारी देर रात से ही होलिका दहन स्थलों और चौराहों-तिराहों को चूने के छिड़काव और में जुटे हैं।

पेयजल आपूर्ति

होली के मौके पर जलापूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नगर निगम ने पांचों जोन के लिए होली के मौके पर अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि कहीं भी जलापूर्ति में कोई दिक्कत आए तो तत्काल शिकायत कर समाधान कराया जा सके। 

वसुंधरा जोन-8178016856

मोहननगर जोन-8178018395

सिटी जोन-8178016825

कविनगर/विजयनगर जोन -8178018338

बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर भी जारी

जिले में होली के मद्देनजर बिजली की निर्बाध्य आपूर्ति रहे इसके लिए हालाकि बिजली विभाग पहले ही तैयारियों में लगा था। गर्मी में लोगों को शटडाउन या फाल्ट के चलते पावर कट से न जूझना पड़े इसके लिए तारों को बदलने से लेकर विद्युत उपकरणों की मरम्मत का काम भी चल रहा था।बहरहाल, होली के त्यौहार पर पावर कट या फाल्ट के चलते लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बिजली विभाग ने भी हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।

बिजली न आए तो...9193320115

रेलवे-रोडवेज भी तैयार, मगर रखे ध्यान

होली के मद्देनजर रेलवे-रोडवेज ने भी अतिरिक्त और स्पेशल ट्रेन और बसें चला रखी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम भी किए हैं। मगर प्रयास करें कि सफर करना हो तो कम से कम सामान के साथ करें। साथ ही बच्चों का विशेष ख्याल रखें और अनजान शख्स से किसी भी तरह की खाद्य सामग्री या पेय पदार्थ न लें।

Advertisment
Advertisment