Advertisment

Good News: मेवाड़ के पुरस्कार वितरण समारोह में 565 विद्यार्थी पुरस्कृत, 140 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कालेज में ‘अभिव्यक्ति-2025’ नाम से आयोजित वार्षिकोत्सव में 565 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी भी इनमें शामिल रहे। 140 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Mewad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ कालेज में ‘अभिव्यक्ति-2025’ नाम से आयोजित वार्षिकोत्सव में 565 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी भी इनमें शामिल रहे। 140 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जबकि 140 विद्यार्थियों को रजत पदक और 20 विजेता खिलाड़ियों को कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया। 

सभी विजेताओं को मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। डॉ. अलका अग्रवाल के मुताबिक खेल प्रतियोगिताओं में 320 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिनमें 300 विजेता मौजूद रहे। जिन्हें पदकवार पुरस्कृत किया गया। जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल रहे 224 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिये गये। 

आशुतोष रस्तोगी को बेस्ट मूटर अवार्ड मिला

Advertisment

ये प्रतियोगिताएं थीं-कविता प्रतियोगिता, एकल गायन, समूह गायन प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो। मूट कोर्ट स्पर्धा में 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से आशुतोष रस्तोगी को बेस्ट मूटर अवार्ड मिला। जबकि 27 विद्यार्थियों को एकेडमिक अवार्ड प्रदान किये गये। इनमें से 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिये गये। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विद्यार्थी पूरी लगन से इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखारते रहें। मेवाड़ का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारकर उनको समाज और देश की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने पुरस्कृत हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रेया अग्रवाल और अमित पाराशर ने किया।

Advertisment
Advertisment