Advertisment

Good News: हिंडन बैराज पर शुरू हुआ नये पुल निर्माण का काम, लाखों को मिलेगी राहत

लाईनपार क्षेत्र के रहने वाले लाखों लोगों के लिए ये खबर बेहद खास है। दशकों से हिंडन बेराज पर नये पुल के निर्माण की उनकी मांग पर मंगलवार से काम शुरू हो गया है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
hindan pul-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

लाईन पार क्षेत्र की लाखों की आबादी को ट्रांस हिंडन से जोड़ने के लिए बेराज पर नये पुल के निर्माण की कसरत मंगलवार से शुरू हो गई।

swatantra dev singh

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की हरी झंडी के बाद सिंचाई विभाग के एई ने निरीक्षण कर तीन जगहों पर पुल निर्माण के लिए सर्वे कर मुआयना किया है। अगले 3 दिन में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और तय हो जाएगा कि नया पुल हिंडन पर कहां बनेगा ?

ये हुई शुरुआत

ae
सिंचाई विभाग के एई जाफर रजा ने मंगलवार को 3 स्थानों का सर्वे कर पुल के लिए विकल्प तलाशे।

मंगलवार को गाजियाबाद के विधायक और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस पुल के निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग के एई जफर रजा विधायक से उनके आवास पर मिले और हिंडन बेराज पर नया पुल बनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद विधायक के सहयोगी अजय चौपड़ा के साथ लाईन पार क्षेत्र आरडब्लूए के अध्यक्ष आर.के.आर्य, क्रासिंग के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र के साथ पुल निर्माण के लिए हिंडन नदी पर तीन स्थानों का सर्वे किया।

Advertisment

इन तीन जगहों पर हुआ सर्वे

hindan pul-2
पुराने पुल के पास वो स्थान जहां नया पुल बनने की संभावना सबसे ज्यादा नजर आई हैं।

-प्रताप विहार डीपीएस के सामने से सीधी जाने वाले सड़क के आखिरी छोर के पास पुल निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया।

-सीएचएसपी से सिद्धार्थ विहार की ओर पुल के नीचे से हिंडन की ओर जाने वाली सड़क के अंतिम चोर पर भी विकल्प तलाशा गया।

Advertisment

-हिंडन बैराज पर फिलहाल बने पुल के पास ही एक और पुल का निर्माण करने के लिए भी सिंचाई विभाग के एई ने विकल्पों पर आंकलन किया।  

3 दिन में करेंगे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार-एई

ae-2

सिंचाई विभाग के एई जाफर रजा ने बताया कि उनके द्वारा तीन जगहों का सर्वे किया गया है। तीनों जगहों की पड़ताल के बाद तीन के भीतर वो प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि सहूलियत और सुविधा के हिसाब से तीनों में से किस जगह है पुल निर्माण आसान और कम खर्च में संभव है।

इसलिए है नये पुल की अहमियत

jaam-1

दरअसल, गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से ट्रांस हिंडन जाने के लिए फिलहाल एक सिंगल लेन का पुल हिंडन बेराज पर बना है। एनएच-9 पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लाईन पार क्षेत्र की लाखों की आबादी नोएडा-दिल्ली और ट्रांस हिंडन जाने के लिए हिंडन बेराज पर बने इस संकरे पुल का ही इस्तेमाल करते हैं। पीक ऑवर्स में सुबह और शाम से लेकर रात तक यहां वाहनों का जबरदस्त जाम रहता है। इस जाम से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने कि लिए करीब एक दशक से यहां एक नये पुल के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। जिसे लाईन पार आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आर.के. आर्य विशेष तौर पर पिछले काफी वक्त से उठा रहे थे।

Advertisment

कई जनप्रतिनिधियों से की गई गुहार

rk arya

आरडब्लूए अध्यक्ष आर.के. आर्य ने बताया कि इस मामले को लेकर वर्तमान सांसद और गाजियाबाद के पूर्व विधायक अतुल गर्ग के अलावा वर्तमान रक्षामंत्री और गाजियाबाद के सांसद रहे राजनाथ सिंह से भी अनुरोध किया गया था। जबकि मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह के बतौर गाजियाबाद सांसद रहते वक्त भी ये मुद्दा उनके द्वारा उठाया गया था। वर्तमान गाजियाबाद के विधायक और बीजेपी के नगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से इस मुद्दे पर अनुरोध किया गया।

संजीव शर्मा ने गंभीरता दिखाई

sanjeev sharma mla
गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा जिनके प्रयासों से नई सौगात मिलने जा रही है।

उप-चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक संजीव शर्मा ने इस मुद्दे को न सिर्फ गंभीरता से उठाया, बल्कि मामले को लेकर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतेंत्रदेव सिंह से व्यक्ति बात कर और पत्राचार कर प्रयास किए। उसका नतीजा ये रहा कि जल शक्ति मंत्री ने इस बाबत सिंचाई विभाग को निर्देश दिए और मंगलवार को सर्वे का काम पूरा हो गया। जाहिर है कि तीन दिन बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होते ही लाखों लाईन पार क्षेत्र वासियों को राहत देने वाले इस पुल के निर्माण पर रफ्तार से काम शुरू हो जाएगा औऱ ये भी साफ हो जाएगा कि पुल का निर्माण कहां होना है।

आधा वक्त, मगर काम शत-प्रतिशत करूंगा-संजीव

sanjeev sharma-2
अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनते विधायक संजीव शर्मा।

गौरतलब है कि गाजियाबाद सीट से विधायक रहे अतुल गर्ग ने बीते लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव लड़ा और जीत गए। उनके सांसद बनने की वजह से गाजियाबाद विधासभा सीट पर विधानसभा का उप-चुनाव कराना पड़ा। उप-चुनाव होने तक लगभग आधा वक्त बीत गया। चुनाव में ही संजीव ने दावा किया था कि चुना गया तो ढाई साल में पांच साल के काम करूंगा। पुल निर्माण की बाबत पूछने पर संजीव ने कहा कि मेरा प्रयास यही है कि भले ही कार्यकाल कम हो। मगर मेरा प्रयास यही है कि वायदे के मुताबिक क्षेत्र में विकास शत-प्रतिशत करा सकूं।

Advertisment
Advertisment