Advertisment

Good news : जीडीए करेगा 250 से अधिक संपत्तियों की नीलामी

दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम तेजी के साथ आसमान छू रहे हैं. अगर आप भी दिल्ली में प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. दरअसल हर आदमी का...

author-image
Syed Ali Mehndi
जीडीए

जीडीए नीलामी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम तेजी के साथ आसमान छू रहे हैं. अगर आप भी दिल्ली में प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. दरअसल हर आदमी का सपना होता है कि बिना किसी झंझट या परेशानी के आसानी से अच्छी प्रॉपर्टी खरीद ले. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आपके लिए एक नया मौका लेकर आया है. जहां आप बिना किसी झंझट आदि के आसानी से प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी के माध्यम से संपत्तियों को बेचा जाएगा. नीलामी में शामिल होकर प्रॉपर्टी को खरीदा जा सकता है।

 संपत्ति खरीदने का शानदार मौका

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 28 मार्च 2025 को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. जीडीए द्वारा नीलामी के माध्यम से कोयल एनक्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, इंदिरापुरम, वैशाली, करपुरीपुरम, स्वर्ण जयंतीपुरम, प्रताप विहार, पटेल नगर, अंबेडकर रोड, तुलसी निकेतन समेत विभिन्न क्षेत्रों की संपत्तियां को बेचा जाएगा. जीडीए द्वारा आवासीय, कमर्शियल समेत विभिन्न प्रकार की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. जीडीए की इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको बस एक काम करना होगा।

 28 मार्च को होगी नीलामी

28 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नीलामी में संपत्ति खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक से फार्म हासिल करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नीलामी में शामिल होकर अपनी मनचाही संपत्ति की बोली लगाकर खरीद सकते हैं. नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 रखी गई है. 

 26 मार्च तक करें आवेदन

"गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 28 मार्च 2025 को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन करना आवश्यक है. आवेदन फॉर्म एचडीएफसी बैंक से हासिल कर सकते हैं. आवेदन के अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 है." पीके सिंह, अपर सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

विभिन्न योजनाओं में नीलाम होने वाली 250 संपत्तियां 

कोयल एनक्लेव 

Advertisment

7 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 2 प्राइमरी और नर्सरी स्कूल भूखंड, एक हायर सेकेंडरी स्कूल और एक हेल्थ सेंटर भूखंड

मधुबन बापूधाम पॉकेट ए 

8 ग्रुप हाउसिंग भूखंड

मधुबन बापूधाम पॉकेट बी 

एक कम्युनिटी केंद्र और एक प्राइमरी स्कूल भूखंड

मधुबन बापूधाम पॉकेट ई 

एक हेल्थ केयर हब, एक नर्सिंग हॉस्टल भूखंड, एक सामुदायिक केंद्र

मधुबन बापूधाम पॉकेट डी 

16 निर्मित कन्वेनिएंट शॉप, एक प्राइमरी भूखंड 

मधुबन बापूधाम पॉकेट एफ

एक हाई स्कूल भूखंड, एक डिग्री कॉलेज एक अस्पताल और हेल्थ सेंटर

इंद्रप्रस्थ पॉकेट एच

22 व्यावसायिक भूखंड 

इंदिरापुरम योजना न्याय खंड एक 

28 व्यावसायिक भूखंड 

इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक ए 

31 आवासीय भूखंड, दो व्यावसायिक भूखंड 

इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक बी

14 आवासीय भूखंड

इंदिरापुरम योजना ज्ञान खंड 4

16 निर्मित आवासीय भवन,

इंदिरापुरम योजना शक्ति खंड 4

1 मल्टीप्लेक्स भूखंड, एक कियोस्क भूखंड एक कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड 

० इंदिरापुरम योजना ज्ञान खंड 3 

17 दुकान भूखंड, 7 कन्वेनिएंट शॉप भूखंड

० इंदिरापुरम योजना अभय खंड 3

16 निर्मित आवासीय भवन, एक सामुदायिक केंद्र

० वैशाली योजना सेक्टर 3 

एक ओल्ड एज होम, एक हेल्थ सेंटर भूखंड

० वैशाली योजना सेक्टर 6 

1 हाई स्कूल भूखंड 

० करपुरीपुरम योजना 

18 आर्ट गैलरी भूखंड, एक होटल भूखंड, एक ओल्ड एज होम भूखंड 

० स्वर्ण जयंतीपुरम 

एक आवासीय भूखंड 

० प्रताप विहार योजना सेक्टर 11 

एक दुकान भूखंड 

० पटेल नगर डी ब्लॉक 

14 कियोस्क भूखंड 

अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर 

12 व्यावसायिक भूखंड 

तुलसी निकेतन योजना 

दो व्यावसायिक भूखंड 

० यूपी बॉर्डर पॉकेट ए 

9 दुकान भूखंड 

० आरडीसी राजनगर 

10 निर्मित किओस्क

Advertisment
Advertisment