Advertisment

Good News Ghaziabad: पॉश इलाके में आम लोगों का ख्याल, 18 करोड़ के विकास कार्यों का 'श्रीगणेश'

निगम क्षेत्र के सबसे वीआईपी माने जाने वाले कविनगर जोन में 18 करोड़ से विकास कार्यों का रविवार को श्रीगणेश किया गया। मगर, खास बात ये है कि वीआईपी इलाके में विकास के काम आम लोगों की जरूरत के लिहाज से हो रहे हैं।

author-image
Rahul Sharma
GZB kavi nagar Zone-1

महापौर सुनीता दयाल 18 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

वीआईपी जोन कविनगर जहां मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग और मुरादनगर विधायक सहित कई नामचीन राजनैतिक, व्यापारिक और औद्योगिक घरानों से जुड़े लोग रहते हैं वहां की दशा सुधारने के लिए 18 करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस वीआईपी इलाके में सड़क, सीवर, नाली, नाले की दशा सुधरेगी। रविवार को महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में एक-एक करोड़ की लागत से विकास कार्य कराने का भी वायदा किया। गौरतलब है कि इस वीआईपी एरिया में वार्ड 16, 18, 46, 47, 53, 62 और वार्ड 67 आते हैं। यहां सड़क निर्माण के साथ अन्य विकास के काम होंगे। लेकिन खास बात ये है कि विकास कार्य पॉश कॉलोनियों में नहीं बल्कि आम लोगों को राहत देने वाले हो रहे हैं।

ये होंगे विकास कार्य, हुआ शिलान्यास

- वार्ड 16 गढ़ी गांव में वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल वाली रोड का निर्माण कार्य लागत लगभग 2 करोड़ 47 लाख।
- वार्ड 18 शास्त्री नगर में राज गैस एजेंसी से बागवाली कॉलोनी होते हुए राजपुर फ्लाईओवर तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 1 करोड़ 49 लाख।
- वार्ड 46 दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण कार्य,लागत लगभग 3 करोड़।
- वार्ड 47 शास्त्री नगर चौक से कार्टे चौक होते हुए हापुड़ रोड तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 2 करोड़ 23 लाख।

- वार्ड 53 रईसपुर में अंबेडकर स्कूल से बाल्मीकि बस्ती होते हुए चौधरी चरण सिंह मूर्ति तक सीसी रोड का निर्माण,लागत 2 करोड़ 17 लाख।

- वार्ड 62 गोविंदपुरम में हापुड़ रोड से डीडीपीएस स्कूल होते हुए गौर होम चौक तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 2 करोड़ 26 लाख।
- वार्ड 62 गोविंदपुरम में हापुड़ रोड से ए ब्लॉक सी एन जी पंप होते हुए पी एन बी बैंक तक सड़क निर्माण, लागत लगभग 2 करोड़ 77 लाख।
- वार्ड 62 गोविंदपुरम में डी ब्लॉक में गली न 10 के आर सी सी नाली व सड़क निर्माण कार्य, लागत लगभग 36 लाख।
- वार्ड 67 संजय नगर पी ब्लॉक कट से भारत पेट्रोल पंप के मध्य नाला निर्माण,लागत लगभग 1 करोड़ 9 लाख।

Advertisment

मेयर बोलीं-गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

GZB kavi nagar Zone-3
शिलान्यास के बाद स्थानीय पार्षदों को लड्डू खिलातीं महापौर।

शिलान्यास के दौरान महापौर ने मौजूद पार्षदों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके यहां सड़क व नाले का कार्य होगा। आपको कुछ समय के लिए परेशानी होगी, लेकिन भविष्य में राहत मिलेगी। निर्माण में ठेकेदार किसी भी प्रकार की बेकार सामग्री लगाता है या कार्य गुणवत्ता में लापरवाही करता है, तो इसकी जानकारी दें। इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही अन्य जोन के भीतर भी विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान पार्षद अमित त्यागी, पार्षद शशि सिंह, पार्षद मनु डबास, पार्षद सुमन चौधरी, पार्षद पिंकी, साहब सिंह सिरोही, ललित शर्मा, पूर्व पार्षद अर्चना सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल, राजू चौधरी, राहुल शर्मा, कौस्तुभ शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, राजीव डागर, त्रिलोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment