Advertisment

Good News- नोएडा से जोड़ी जाएगी गाजियाबाद मेट्रो, लाखों लोगों को होगा फायदा

नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक मेट्रो चलाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। शासन ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट जीडीए से मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार करने में जुट गया है। जीडीए की ओर से रेड लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो

author-image
Kapil Mehra
Fare

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक मेट्रो चलाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। शासन ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट जीडीए से मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार करने में जुट गया है। जीडीए की ओर से रेड लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

वर्ष 2016 में प्राधिकरण ने नोएडा-साहिबाबाद और वैशाली-मोहननगर तक मेट्रो फेज तीन प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की थी। उस दौरान प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजी।

यह भी पढ़ें - अब दूर नहीं गाजियाबाद से गोवा, उड़ान भरेगी आज पहली फ्लाइट

DPR बनाने के दिए निर्देश 

इस रूट की लागत ज्यादा होने के कारण शासन ने संशोधित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। फिर जीडीए ने नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो रूट तैयार कर संशोधित डीपीआर शासन को भेजी। इसके फंडिंग पैटर्न को लेकर भी जीडीए ने शासन को लिखा, लेकिन यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका।

Advertisment

अब शासन ने एक बार फिर इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी है, जिसे प्राधिकरण का इंजीनियरिंग विभाग तैयार कर रहा है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने जो रिपोर्ट मांगी है, उसे तैयार कर जल्द भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें - केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ने दिखाई हरि झंडी, सांसद अतुल गर्ग अपने साथियों संग हो गए गोवा के लिए रवाना

मेट्रो और नमो भारत स्टेशन जुड़ेंगे

जीडीए की संशोधित डीपीआर के अनुसार, नोएडा से साहिबाबाद तक रूट तैयार होगा। इस रूट के साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन को फुटओवर ब्रिज के जरिये नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिले सके।

356.31 करोड़ की आएगी लगात

Advertisment

संशोधित डीपीआर में इस मेट्रो रूट प्रोजेक्ट की लागत 1873.31 करोड़ रुपये बताई गई। जबकि पूर्व में तैयार डीपीआर में इस प्रोजेक्ट की लागत 1517 करोड़ रुपये थी। इस तरह प्रोजेक्ट की लागत 356.31 करोड़ रुपये बढ़ गई है। वहीं, संशोधित डीपीआर में नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.017 किमी है।

यह भी पढ़ें - PMAY 2.0 चरण के लिए सत्यापन का कार्य हुआ शुरू

ढाई लाख लोगों को लाभ होगा

नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलने से मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन जुड़ सकेंगी। अधिकारी बताते हैं कि नमो ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन से मेट्रो साहिबाबाद स्टेशन को जोड़ दिया जाएगा। इससे दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे वाली रेड लाइन मेट्रो से यात्री नमो भारत ट्रेन के जरिये ब्लू लाइन से जुड़ सकेंगे। इससे करीब ढाई लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

Advertisment
Advertisment