/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/0YWqR2qo87T9CopgEcBf.jpg)
क्रॉसिंग रिपब्लिक की जी. एच. 7 सोसायटी में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव नहीं होने को लेकर सोसायटी के दो गुटों में महीनों से लंबी फजीहत चल रही थी। वर्तमान एओए पर समय से चुनाव नहीं करवाए जाने के आरोप के चलते सोसायटी के एक धड़े ने डिप्टी रजिस्टर कार्यालय का रुख किया था। वहां भी लंबी खींचतान चली। मगर आखिरकार अब तारीख का ऐलान हो गया है।
मार्च से चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि डिप्टी रजिस्टर गाजियाबाद ने 29 मार्च 2025 को अपने आदेश में सोसायटी की वर्तमान एओए को कालातीत घोषित कर जिला कुष्ठ अधिकारी को सोसायटी का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं एक माह में चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन काफी समय से तत्कालीन एओए के पदाधिकारियों द्वारा कई मीटिंग और आदेश जारी किए जाने के बाद भी नामित चुनाव अधिकारी को कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ जिस कारण 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सोसायटी में निर्वाचन सम्पन्न नहीं हो सके।
लगातार कोशिशों से मिली कामयाबी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/jUUvPrADPNDDieBo3LFn.jpg)
इस मामले को लेकर सोसायटी के निवासियों ने चुनाव एवं चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों की तारीख घोषित किए जाने को लेकर लगातार नामित चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी रजिस्ट्रार गाजियाबाद से संपर्क स्थापित किया और जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान कर निष्पक्ष चुनाव करवाए जाने की मांग उठाई। आखिरकार उनकी कोशिशों के परिणाम स्वरूप सोमवार को नामित निर्वाचन अधिकारी (जिला कुष्ठ अधिकारी गाजियाबाद) द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद चुनाव अधिकारी की तरफ से उनकी टीम द्वारा सोसायटी पहुंच कर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी का आदेश सोसायटी एओए कार्यालय व सोसायटी के सभी टावर्स के नोटिस बोर्ड पर निवासियों की मौजूदगी में चस्पा किया गया।