/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/EXboBtfzUgpUg5zeTPEF.jpg)
राजनगर एक्सटेंशन को मेरठ रोड़ से जोड़ने वाले चौराहे का जाम।
राजनगर एक्सटेंशन को मेरठ रोड से जोड़ने वाले जाम का झाम खत्म करने के लिए जीडीए ने नई कवायद को अमली जामा पहनाने का काम तेजी से शुरू किया है। इसके लिए लिए 24 मीटर चौड़ी और 435 मीटर लंबी एक सड़क का निर्माण प्राधिकरण कराने में जुटा है। जीडीए का दावा है कि इस सड़क के बनने से मेरठ चौराहे पर लगने वाले जाम से दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
नये कमिश्नरेट भवन के बगल में बनेगी सड़क
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित कमिश्नरेट ऑफिस के बगल से जोनल प्लान की जोनल रोड़ संख्या सी-4 है। इसी 24 मी0 चौड़ी और 435 मी0 लम्बी सड़़क के निर्माण की कवायद जीडीए ने शुरू कर दी है। बीते शनिवार को इस सड़क के निर्माण के लिए टीएसएस का कार्य कराया गया। ताकि इस मार्ग में पड़ने वाले किसानों के खसरे नम्बरों की भूमि को आपसी समझौते के आधार पर जल्द से जल्द खरीदा जा सके।
इस सड़क का फायदा
जीडीए अफसरों के मुताबिक इस मार्ग के बन जाने से दिल्ली को ओर से आने वाले लोगों को एक नया मार्ग मिल जाएगा। जिससे मेरठ चौराहे का जाम कम हो जायेगा। लोगों को अन्दर से ही अपने निवास स्थान पर जाने का वैकल्पिक मार्ग भी मिल जायेगा।
आउटर रिंग रोड़ को भी जोड़ेगी नई सड़क
यह मार्ग बाहर से आउटर रिंग रोड़ को भी जोड़ेगा। मार्ग के बनने से कई बहुमंजिली आवासीय सोसाईटी भी विकसित होगी, जिससे लोगों को आवास की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
एक और सड़क पर पूरे गांव की सहमति
इसी के साथ वंधा रोड़ से नूरनगर राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण की दिशा में 18 मी0 एवं 24 मी0 चौड़ी सड़क के लिये किसानों से सहमति मांगी गई थी। सभी किसानों द्वारा सड़क निर्माण के दायरे में पड़नें वाली अपनी जमीन को आपसी सहमति के माध्यम से पूर्ण रूप से दिये जाने हेतु सहमति पत्र देते हुये सड़क निर्माण किये जाने में अपनी सहमति दी गई। इस प्रकार नूरनगर पहला एक ऐसा गॉव बन गया है। जो पहली बार में सभी किसानों ने अपनी पूर्ण सहमति देते हुये सड़क निर्माण में योगदान दिया गया।
सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
प्राधिकरण द्वारा अब इस सड़क का निर्माण किये जाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, शीघ्र ही टेण्डर कराकर सडक निर्माण का कार्य आरंभ कराया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण से प्राधिकरण को सड़को के निर्माण पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। एवं स्थानीय निवासियों को भी सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी तथा मेरठ तिराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगा। प्राधिकरण इस क्षेत्र के विकास के लिये सतत् प्रयासरत है।