/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/tyNCJHXxXzkDqWB1T2q6.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। निगम क्षेत्र में जलनिकासी की दिक्कत को दूर करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम शहर में नौ नये नालों का निर्माण करा रहा है। इसके लिए बकायदा अधिक जलभराव वाले क्षेत्रों का चिंहीकरण करके वहां जल निकासी को सरल करने की कवायद की जा रही है। जाहिर है कि इससे बरसात के मौसम में जलनिकासी न होने से पैदा होने वाली स्थिति से काफी हद तक राहत मिलेगी।
बरसात से पहले जलभराव का करेंगे समाधान-नगरायुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का कहना है कि बरसात से पहले जल निकासी को सुचारू बनाए रखने के लिए प्लान करते हुए नौ प्रमुख नालों के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। जिन पर तेजी से कार्य निर्माण विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। शहर के पांचो जोन अंतर्गत इन प्रमुख नालों का निर्माण हो रहा है। जिसमें विजयनगर अंतर्गत दो प्रमुख नाले बनाए जा रहे हैं। मोहन नगर जोन अंतर्गत चार प्रमुख नाले बनाए जा रहे हैं। वसुंधरा जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला बनाया जा रहा है। कवि नगर जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला बनाया जा रहा है। सिटी जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला बनाया जा रहा हैl
इन जगहों पर हो रहा निर्माण
विजयनगर जोन
वार्ड संख्या 25 बाईपास से राठी रोड पर बालाजी स्वीट तक आरसीसी नाले का निर्माण चल रहा है।
मेडिकल तिराहा एवं देव चौक से अंबेडकर पार्क तक वार्ड 15 में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा हैl
मोहन नगर जोन
वार्ड संख्या 28 मोहन नगर मंदिर के सामने कटोरी मिल
वार्ड संख्या 64 एयर फोर्स बाउंड्री से सिकंदरपुर तक
वजीराबाद रोड तक नालों के निर्माण का कार्य चल रहा है।
वार्ड संख्या 38 अर्थला आनंद इंडस्ट्रियल एरिया से बंसल वायर तक
वार्ड संख्या 73 में एकता पुलिया से सर्वोदय पब्लिक स्कूल तक रिटेनिंग वॉल का कार्य किया जा रहा हैl
वसुंधरा जोन
वार्ड संख्या 54 कनवानी पुलिया के आसपास वसुंधरा सेक्टर 1 के कट तक नाला निर्माण चल रहा हैl
कविनगर जोन
वार्ड संख्या 46 दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में पांचाल धर्म कांटे तक नाला निर्माण चल रहा है
सिटी जोन
वार्ड संख्या 50 नूर नगर में जया मेडिकल स्टोर से करेला मार्केट तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य चल रहा हैl
15वें वित्त वर्ष के बजट से होंगे और काम-चीफ इंजीनियर
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुसार 15 वें वित्त के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्यों को कराया जा रहा है। जिसमें बरसात से पूर्व जल निकासी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।
काम की मॉनिटरिंग में अफसरों को लगाया
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति ना हो इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम जिन 09 प्रमुख नालों का निर्माण करा रहा है अधिकारियों द्वारा उसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाती रहे।