/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/lEYquM6NjCrX7z7Zz3FA.jpg)
मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जिले में एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल, लोनी में 50 बेड का अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाया जाएगा। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। एमएमजी में 12 साल पहले मॉड्यूलर ओटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। बजट आने के बाद भी एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच होने से काम शुरू नहीं हो सका था।
जल्द होगा निर्माण शुरू
सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि शासन के निर्देश पर चार स्थानों पर मॉड्यूलर ओटी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। ओटी को लेकर शासन स्तर पर कार्यदायी संस्था को नामित कर दिया गया है। जल्द ही इनका निरीक्षण कर ओटी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, प्लास्टिक और न्यूरो विभाग के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसमें संक्रमण फैलने का खतरा बहुत कम होगा। एमएमजी अस्पताल भवन जर्जर होने से यह क्रिटिकल केयर यूनिट में बनाई जा सकती है। व्यवस्था के तहत अधिकांश चीजें स्वचलित होंगी।
मॉड्यूलर ओटी में मिलेंगी सुविधाएं
एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ निश्चेतक डॉ.चरन सिंह ने बताया कि मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक हाईटेक सर्जिकल यूनिट है। यह संक्रमण को कम करने और सर्जरी को अधिक सुरक्षित व प्रभावी बनाने में मदद करता है। इसमें हाइजीन और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाता है।फिल्टर और लैमिनार एयर फ्लो सिस्टम का उपयोग किया जाता है। इससे हवा को शुद्ध रखा जाता है और संक्रमण का खतरा कम होता है।
तकनीक का इस्तेमाल
ऑटोमैटिक दरवाजे और एंटी-बैक्टीरियल वॉल पैनल्स से हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग और इंटरकॉम सुविधा से लैस होता है। इससे चिकित्सकों और मेडिकल टीम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकता है। इसमें ऑटोमेटेड सर्जिकल लाइट्स, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं रहती हैं।