Advertisment

GOOD NEWS GHAZIABAD: दशकों पुरानी मांग पर सोमवार से होगा काम, बेहटा नहर मार्ग होगा चौड़ा

दशकों से लोनी और उससे सटे बागपत जिले के लोगों की मांग थी कि बंथला नहर मार्ग को चौड़ा कराया जाए। आखिरकार बीजेपी विधायक के प्रयासों का नतीजा रहा कि सोमवार से इस पर काम शुरू हो रहा है। काम का उद्घाटन सांसद-विधायक की मौजूदगी में होगा।

author-image
Rahul Sharma
GZB BEHTA NAHAR-1

लोनी के बेहटा नहर किनारे की वो सड़क जिसके चौड़ीकरण की कवायद अब शुरू हो रही है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

दिल्ली से सटे लोनी के टीला मोड़ से बेहटा हाजीपुर होकर लोनी तक जाने वाली सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। 13 करोड़ 99 लाख की लागत से होने वाले इस काम का श्रीगणेश सोमवार को सांसद अतुल गर्ग और इलाके के विधायक नंदकिशोर गूर्जर करेंगे। 

शासन को ये गया था प्रस्ताव

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। भेजे गए चौड़ीकरण पर करीब 33 करोड़ की लागत आने की बात शुरू में कही गई थी। पहले चरण में इस सड़क के चौड़ीकरण का काम 13 करोड़ 99 लाख से शुरू हो रहा है।

13 किलोमीटर लंबी है सड़क

गौरतलब है कि टीला मोड़ से बेहटा-हाजीपुर होते हुए लोनी मार्ग की लंबाई करीब 13 किलोमीटर है। नहर के किनारे से गुजर रही यह सड़क पौने चार मीटर चौड़ी है। सुबह-शाम इस रोड पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। इसी समस्या को ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग ने इसे चौड़ा करने का फैसला किया था। 

ये होगा फायदा

इस मार्ग के चौड़ा होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही बागपत जाने के लिए लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी ।गाजियाबाद से बागपत जाने वाले लोगों को इस सड़क के चौड़ी होने से काफी राहत मिलेगी। इस रोड से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। रोड के किनारे 50 से अधिक गांव हैं। सड़क के चौड़ा होने से इन गांवों के लोगों को भी काफी सुविधा होगी।

Advertisment
Advertisment