/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/3nqbt5vLBfoOAJa1uWD9.jpg)
मोदीनगर रेलवे स्टेशन
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
बागपत-मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने स्थानीय विधायक डॉ. मंजू सुभाष के साथ मिलकर मोदीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर तरुण पांडे से ली। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और आगामी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एफओबी का विस्तार जरूरी
स्थानीय जनता की समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉ. सांगवान ने रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को स्टेशन के बाहर दोनों तरफ तक विस्तारित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि स्टेशन के दोनों ओर बड़ी आबादी निवास करती है, जो प्रतिदिन रेल यात्रा करती है। ऐसे में एक ऐसा फुट ओवर ब्रिज आवश्यक है जो दोनों ओर की आबादी को सुविधा प्रदान कर सके और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे।
किया निरीक्षण
इंजीनियर तरुण पांडे ने सांसद को जानकारी दी कि स्टेशन से सटे बड़े रोड के पास रेलवे फाटक के नजदीक 4.2 मीटर चौड़ा एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पहले ही तैयार किया जा चुका है। यह ब्रिज इतना चौड़ा होगा कि उससे दोपहिया वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे। इस प्रस्ताव को जल्द ही अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह ब्रिज न केवल यात्रियों के लिए बल्कि आसपास के नागरिकों के लिए भी एक बड़ी राहत लेकर आएगा।
गुणवत्ता का ध्यान
सांसद ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सभी कार्य उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने और समयबद्ध तरीके से उसे पूर्ण करने की भी बात कही।
ईएसआई हॉस्पिटल भी देखा
निरीक्षण के दौरान सांसद और विधायक ने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय (ईएसआई हॉस्पिटल) का भी दौरा किया। वहां उन्होंने अधीक्षक डॉ. प्रणति जोशी से अस्पताल की व्यवस्थाओं, स्टाफ की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रमिकों और आम नागरिकों को चिकित्सा सेवाएं बिना किसी बाधा के समय पर और प्रभावी रूप से मिलती रहें।
उम्मीद की किरण
इस संयुक्त निरीक्षण दौरे से यह स्पष्ट होता है कि सांसद और विधायक दोनों ही क्षेत्रीय विकास और जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के लिए सक्रिय हैं। उनके प्रयासों से आने वाले समय में न केवल रेलवे स्टेशन की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार देखने को मिलेगा। यह दौरा क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।