गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज।
गाजियाबाद वासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं। जिले के सांसद अतुल गर्ग के प्रयासों से हिंडन एयरबेस से निजी फ्लाइट्स की सेवाएं आम जनता को मिलनी का रास्ता साफ हो गया है। एक मार्च से ये सेवा शुरू होने जा रही है।
जिले के सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन एयरपोर्ट से निजी विमान सेवाओं को संचालित कराने की दिशा में प्रयास किए थे। सांसद की मंशा थी कि स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इसी दिशा में जो प्रयास सांसद ने किए थे, वो रंग ला रहे हैं। सांसद ने पत्र के जरिये जानकारी दी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से दोबारा निजी हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
सांसद की कवायद
गौरतलब है कि सांसद अतुल गर्ग ने गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से निजी विमान सेवाओं के विस्तार एवं उन्हें दोबारा शुरू कराने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड, गुरुग्राम की नेटवर्क प्लानिंग के उपाध्यक्ष शशि चेटिया से पिछले दिनों वार्ता की थी। वार्ता के दौरान शशि चेटिया ने सांसद अतुल गर्ग को आश्वासन दिया था कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से निजी सेवाओं का विस्तार और संचालन शुरू कराया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को अन्य स्थानों की यात्रा के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा। सांसद को आज संबंधित विमानन मंत्रायल से जुड़े लोगों के जरिये पता चला कि विमान सेवा एक मार्च से शुरू की जा रही है। जबकि अभी से टिकट की बुकिंग करने पर उड़ानों में छूट भी मिलेगी। बाकायदा सांसद ने अपने पत्र में इसका जिक्र किया।
खबर है राहत की
जाहिर है कि हिंडन स्थित एयरपोर्ट से निजी हवाई सेवाओं के विस्तार और दोबारा संचालन शुरू हो जाने से से खासकर उन गाजियाबादियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो व्यवसायिक औऱ निजी कार्यों से दूर-दराज की यात्रा के लिए हवाई सफर करते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में हिंडन एयरबेस से निजी उड़ाने शुरू हुई थीं। मगर, कुछ कारणों से उन्हें बंद करना पड़ा था।