/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/4UUrZHrL1rOQVNU5ICvf.jpg)
बहुत जल्द ही लखनऊ मुख्यालय से यूपी रोडवेज के स्थानीय बेडे में 38 ई-बस आने वाली हैं। मिलने वाली इन ई-बसों के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। जिसे स्वीकृति के लिए रोडवेज के लखनऊ मुख्यालय भी भेजकर हरी झंडी ली जा चुकी है। अब सिर्फ इंतजार है बसों के मिलने का। इन बसों के संचालन से न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि दिल्ली-NCR और आस-पास के कई जिलों के लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी।
ये हो रही है कवायद
यूपी रोडवेज अपने ई-बसों के बेड़े को विस्तार देने में जुटा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद को 38 ई-बस मिलने वाली हैं। मुख्यालय ने करीब दो माह पूर्व ही गाजियाबाद से ई-बस के लिए रूट चार्ट मंगवाया था। परिवहन निगम की ओर से छह अलग-अलग रूटों पर मुहर लग चुकी है। मुख्यालय भी इनमें से पांच रूट को हरी झंडी दे चुका है। अब केवल बसों के आने का इंतजार है, जिससे लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिल सकेगी।
इस रूट पर चलेंगी नई ई-बस
कौशांबी- मुरादाबाद - (8 ई-बस)
कश्मीरी गेट, कौशांबी- मुजफ्फरनगर -(8 ई-बस)
कश्मीरी गेट- नजीबाबाद-(8 ई-बस)
आनंदविहार- अलीगढ़-(6 ई-बस)
आनंदविहार-मथुरा एवं फरीदाबाद-(8 ई-बस)
रोडवेज के आरएम कहिन
आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि पहले फेज में 250 किमी. के दायरे में बस चलाया जाना है। इसके लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का काम जोरों पर है। उन्होंने बताया कि वैसे भी ई-बस एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी. से अधिक की दूरी तय करती है। बीच में स्टॉपेज पर चार्जिंग प्वाइंट होने से और सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद डिपो पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाना है। जल्द ही चार्जिंग प्वाइंट बनते ही सभी 38 बसें गाजियाबाद को मिल जाएंगी, जिसे अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों को कौशांबी के साथ ही कश्मीरी गेट और आनंद विहार से भी चलाया जाएगा। इससे न केवल गाजियाबाद बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा।