Advertisment

Good News - गाजियाबाद से पटना के लिए भी भर सकेंगे उड़ान, एक मई से होगी शुरुआत

गाजियाबाद व नोएडा में रहने वाले बिहार के करीब दस लाख से अधिक लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को अब पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की दौड़ नहीं लगानी पड़गी।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद व नोएडा में रहने वाले बिहार के करीब दस लाख से अधिक लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को अब पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की दौड़ नहीं लगानी पड़गी। हिंडन एयरपोर्ट से एक मई से पटना के लिए उड़ान शुरू हो रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यह उड़ान शुरू की जा रही है। फ्लाइट का संचालन प्रतिदिन रहेगा।

यह भी पढ़ें - कैसे कहें कि कमिश्नरेट बनने से बदल गया जिला गाजियाबाद ?

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च के पहले सप्ताह से अब तक हिंडन से अपनी कई उड़ान सेवाएं शुरू की हैं। इसमें मुख्य रूप से गोवा, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, बैंगलोर, जम्मू और चेन्नई शामिल है। यह सभी फ्लाइट्स एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में एयरइंडिया एक्सप्रेस एक मई से पटना के लिए भी फ्लाइट शुरू करने वाला है। हिंडन एयरपोर्ट से चलने वाली पटना के लिए यह 13वीं फ्लाइट होगी। इससे पहले किशनगंज, आदमपुर, भटिंडा, नांदेड़, लुधियाना के लिए पहले से ही स्टार एयर और फ्लाइट गो की तरफ से उड़ानें चल रही हैं। यह फ्लाइट कुल 180 सीटर होगी।

Advertisment

एक घंटे 45 मिनट में पहुंचाएगी पटना

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिए हिंडन से जो उड़ान सेवा शुरू की है, वह लोगों को एक घंटा 45 मिनट में पटना पहुंचाएगी। दोपहर 2:25 पर हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से हिंडन के लिए यह उड़ान सुबह 11:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:40 बजे पर हिंडन पहुंचेगी। कुल एक घंटे 45 मिनट में हिंडन से पटना यात्रियों को पहुंचाएगी। पटना से हिंडन आने में यह फ्लाइट एक घंटे 50 मिनट का समय लेगी। इसका ऑनलाइन टिकट भी कंपनी की वेबसाइट पर बुक होना शुरू हो चुका है। टिकट चार से साढ़े चार हजार रुपये में बुक हो रहा है।

यह भी पढ़ें - आज सुबह रहेगा 2 घंटे का पावर कट, जाने किस इलाके में नहीं आएगी बिजली

Advertisment

बनारस और लखनऊ के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ान

पटना के बाद हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और बनारस के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए पूर्व में ही सहमति हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कंपनी के नाम और तारीख की घोषणा नहीं की है।

दिल्ली एनसीआर में बिहार के लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में पटना के लिए उड़ान शुरू करने मांग की जा रही थी। जल्द ही बनारस और लखनऊ के लिए भी उड़ान शुरू होगी। जब तक कंपनी की ओर से लिखित में सहमति नहीं मिल जाती तब तक हम उनका नाम नहीं बता सकते।

Advertisment

यह भी पढ़ें - महिलाओं के हाथ अब नहीं लगेगा नीला ड्रम, पुरुषों के खिलाफ अत्याचार की परंपरा अब होगी खत्म

ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad | flight tickets | airport | Noida airport | delhi | breaking news Delhi | Lucknow | Bihar | patna | Patna News | banaras

Bihar delhi patna Patna News breaking news Delhi ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news flight tickets Lucknow banaras Noida airport ghaziabad news airport
Advertisment
Advertisment