Advertisment

Good Work: 10 हजार में एप्पल का फोन बेचने वाले 4 गिरफ्तार, चोरी के 5 दुपहिया बरामद

पुलिस ने ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जो एप्पल का फोन मात्र 10 हजार में बेचते थे। पुलिस ने जब इन्हें दबोचा तो और भी बहुत सारी करतूतों से पर्दा उठा। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।

author-image
Rahul Sharma
gzb 4 arrest

देहात जोन के अंकुर विहार थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली के लिस्टेड 4 बदमाश।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के रूरल जोन की पुलिस ने 4 ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो दिल्ली पुलिस के रडार पर आने के बाद बॉर्डर एरिया में वाहन चोरी और हाईटेक मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 दुपहिया वाहन और नगदी बरामद की है। इस गैंग की खासियत ये थी कि ये एप्पल जैसी कंपनी के महंगे फोन लूटकर महज 10 हजार रुपये में बेच देता था।

ये है पुलिस का दावा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के देहात जोन में आने वाले थाना अंकुर विहार की पुलिस चैकिंग में व्यस्त थी। इसी दौरान उनके हत्थे चार शातिर चढ़े। जब उनसे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों में आमिर, फिरोज, शरीफ और राहुल उर्फ भीम हैं। राहुल उर्फ भीम जहां दिल्ली के ज्वाला हेड़ी पश्चिम विहार का रहने वाला है, वहीं बाकी तीनों युवक अंकुर विहार, लोनी के ही निवासी हैं।

आरोपियों से बरामदगी

gzb 4 arrest-2
पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश बरामद हुए दुपहिया वाहनों के साथ।

इन शातिरों के कब्जे से चार बाइक और एक स्कूटी के अलावा हजारों की नगदी मिली है। पुलिस का दावा है कि ये नगदी इनके द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन को बेचकर इन्होंने हासिल की है।

Advertisment

अपराधिक इतिहास

डीसीपी देहात के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ वाहन चोरी के अलावा मोबाइल लूट के मुकदमें भी हैं। इस गैंग ने दिल्ली के कई इलाकों और दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इलाकों में वारदातें की हैं।

10 हजार में बेचते थे एप्पल फोन

लाखों कीमत वाले एप्पल सहित अन्य महंगे फोन ये गिरोह अनजान लोगों को 9 से 10 हजार रुपये में बेच देता था। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।  

Advertisment
Advertisment