/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/sGdtx6UFHOB4EZ0j8Elx.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित थाना अंकुर विहार पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने बदमाशों को पकड़े जाने से राहत महसूस की है।
9 अप्रैल को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 4 बदमाश जिनमें सागर पुत्र राकेश निवासी जी-ब्लॉक गली न0 18 थाना सोनिया विहार दिल्ली, सुमित उर्फ विकास पुत्र ओमप्रकाश निवासी जी 1/108 गली नं0-4 पाँचवा पुस्ता सोनिया विहार दिल्ली, रोमित उर्फ आकाश सिंह पुत्र रिषिपाल निवासी पांचाल विहार गली न0-6 ए-ब्लॉक थाना करावलनगर दिल्ली और नितेश उर्फ अमन पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मुकुन्द विहार सी-307 गली नं0-4 करावल नगर दिल्ली को शुक्र बाजार को जाने वाले रास्ते थाना क्षेत्र अंकुर विहार से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से गाजियाबाद व दिल्ली के अलग अलग स्थानों से चोरी की गई 04 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध थाना अंकुर विहार पर धारा 317(2)/345(3) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिल्ली के आसपास से चोरी कर शौक पूरा करते
पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि हम लोग दिल्ली व अन्य जगहों से मौका पाकर वाहन चोरी कर लेते हैं तथा उन्हीं मोटर साईकिलों को बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। ये मोटरसाइकिलें हम सभी ने मिलकर दिल्ली व गाजियाबाद में अलग अलग स्थानों से चोरी की थी और पकड़े जाने के डर से हमने इन्हें अभी तक छिपा कर रखा था। आज हम लोग मोटरसाईकिलों को बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस चेकिंग में पकडे गये।
बदमाशों से यह चोरी का माल हुआ बरामद
चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। अभियुक्त सुमित उर्फ विकास व नितेश उर्फ अमन उपरोक्त के विरुद्ध चोरी व बरामदगी के संबंध में थाना अंकुर विहार पर 03 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सागर उपरोक्त के विरुद्ध थाना अंकुर विहार पर चोरी व बरामदगी के संबंध में 03 अभियोग तथा थाना ट्रोनिका सिटी पर चोरी का वाहन बरामदगी 01 अभियोग, तथा थाना लोनी पर चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त रोमित उर्फ आकाश उपरोक्त के विरुद्ध थाना अंकुर विहार पर चोरी व बरामदगी के संबंध में 03 अभियोग तथा थाना लोनी पर एनडीपीएस एक्ट का 01 अभियोग पंजीकृत है।