/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/00nzG1GgPUL6x5zzptwg.jpg)
अपनी विधायक निधि से बुधवार को 1.10 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान सांसद अतुल गर्ग के साथ सदर विधायक संजीव शर्मा।
गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।बुधवार को शहरी इलाके के विधायक ने अपनी निधि से 1.10 करोड़ के विकास कार्यो का उद्घाटन किया। लेकिन करीब डेढ़ दशक बाद पहला मौका था कि किसी विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि ने 2010 में यहां माया सरकार के कार्यकाल में तीन हजार गरीबों के लिए लाई गई कांशीराम योजना का ध्यान रखा। यहां सदर विधायक संजीव शर्मा की निधि से पूरी सोसायटी के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के काम का उद्घाटन किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
आवास-विकास परिषद ने बनाए थे तीन हजार फ्लेट
साल 2010 में मायावती सरकार के कार्यकाल में इस योजना की नींव रखी गई। उ.प्र.आवास-विकास परिषद ने इन फ्लेट्स का निर्माण किया। करीब 31 वर्ग मीटर के इन फ्लेट्स को सर्व समाज के लोगों को मुफ्त दिया गया था। इसके साथ ही यहां बिजली के कनेक्शन भी एक रुपये शुल्क पर बिजली विभाग की ओर से लगाए गए थे।
माया राज में ही सबको आई याद
हिंडन नदी के किनारे जंगल में बनाए गए इन फ्लेट्स को बनाने के पीछे सरकार की मंशा सिद्धार्थ विहार के नाम से आज शानदार लोकेशन के रूप में वसुंधरा और वैशाली की तर्ज पर विकसित इलाके को डवेलप करने की थी। माया सरकार के बाद सपा की सरकार आई। लेकिन इन फ्लेट्स के मेंटिनेंस और यहां रह रहे लोगों की आम जरूरतों और दिक्कतों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नगर निगम को दी गई थी जिम्मेदारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/gdg8g1fJqkuX8yOcDnYw.jpg)
इस कालोनी में रहने वाले लोगों की समस्याओं और उनकी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी यूं तो करीब एक दशक पहले ही शासन ने नगर निगम को सोंप दी थी। मगर, चाहें सफाई व्यवस्था हो, पानी की आपूर्ति हो, साफ-सफाई और पार्कों की देखरेख हो, सबमें तमाम गैर बसपा सरकारों के कार्यकाल में जमकर अनदेखी हुई। आज भी इस सोसायटी में इन मुद्दों पर हालत आप देखेंगे तो कह उठेंगे कि यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन बिता रहे हैं।
किसी जनप्रतिनिधि को नहीं आया ख्याल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/GCBQhtSzuULdlXbFdNss.jpg)
जिले के वर्तमान बीजेपी सांसद अतुल गर्ग कई बार इस इलाके से विधायक रहे। साहिबाबाद के वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी गाजियाबाद से विधायक रहे। आज तक बसपा सरकार में राष्ट्रीय महासचिव रहे योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप तक ने कभी इस कालोनी में रह रहे तीन हजार परिवारों के लिए कोई विकास निधि से काम नहीं कराया। यही नहीं इस इलाके के लगातार पार्षद रहे बीजेपी के जनप्रतिनिधियों या कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी कभी इस कालोनी में रहने वाले लोगों की आम जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया।
ढाई साल के विधायक ने लगाए 29 लाख
लोग हैरान हैं कि महज ढाई साल के लिए विधायक बने बीजेपी के ही विधायक संजीव शर्मा ने इस इलाके के लोगों की दिक्कतों को भांपते हुए इन तीन हजार फ्लेट्स के चारों ओर सड़क और फ्लेट्स के किनारों की कच्ची जमीन को इंटरलाकिंग की टाइल्स लगवाने और काली सड़क बनवाने के लिए 29 लाख का विधायक निधि का न सिर्फ काम कराने का प्रपोजल दिया। बल्कि बुधवार को इस काम का श्रीगणेश भी कर दिया।
काशीराम कालोनी में विधायक का काम
वार्ड 51 में आने वाली काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 2 से गेट संख्या 3 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम।
काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 3 से गेट संख्या 4 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम।
काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 4 से गेट संख्या 5 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलस का काम।
विधायक ने किया 1.10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन
बुधवार को बीजेपी के विधायक संजीव शर्मा ने काशीराम कालोनी में 29 लाख की लागत से इंटरलाकिंग के काम के अलावा अपनी विधानसभा में कुल 1.10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। हालाकि इस कार्यक्रम में कई जगह जिले के सांसद और शहर के पूर्व विधायक रहे अतुल गर्ग भी उनके साथ रहे।
इन इलाकों के विकास कार्यों का भी हुआ उद्घाटन
वार्ड 22 सूर्या इंक्लेव में मेन गेट टी प्वाइंट से अजय चौधरी के मकान तक इंटरलॉकिंग टॉयल्स का काम।
वार्ड 2 राहुल विहार में वर्मा के मकान से ओमवती के मकान तक सीसी रोड का निर्माण।
वार्ड 2 राहुल विहार में राकेश पंडित के मकान से संतोष के मकान तक सीसी रोड का निर्माण।
अकबरपुर-बहरामपुर में हिमांशु पाल के मकान से बालकिशन यादव के मकान तक सीसी रोड का निर्माण।
वार्ड 14 सेक्टर 9 विजयनगर में जी 149 से जी 163 तक डेरा रोड के कार्य का उदघाटन।