Advertisment

Good Work Bjp Mla: माया सरकार के बाद अब किसी जनप्रतिनिधि को आई कांशीराम वासियों की याद, 29 लाख से होगा काम

माया सरकार क्या गई, मानो 2010 में जिले में कांशी राम गरीब आवास योजना के तहत बने तीन हजार परिवारों की किसी ने सुध नहीं ली। जब माया सरकार आई, सिर्फ तब काम हुए। उसके बाद विभागों-जनप्रतिनिधियों ने इन परिवारों की उपेक्षा की। अब 29 लाख के काम हो रहे हैं।

author-image
Rahul Sharma
gzb kanshi ram colony-3

अपनी विधायक निधि से बुधवार को 1.10 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान सांसद अतुल गर्ग के साथ सदर विधायक संजीव शर्मा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।बुधवार को शहरी इलाके के विधायक ने अपनी निधि से 1.10 करोड़ के विकास कार्यो का उद्घाटन किया। लेकिन करीब डेढ़ दशक बाद पहला मौका था कि किसी विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि ने 2010 में यहां माया सरकार के कार्यकाल में तीन हजार गरीबों के लिए लाई गई कांशीराम योजना का ध्यान रखा। यहां सदर विधायक संजीव शर्मा की निधि से पूरी सोसायटी के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के काम का उद्घाटन किया गया।

Advertisment

आवास-विकास परिषद ने बनाए थे तीन हजार फ्लेट

साल 2010 में मायावती सरकार के कार्यकाल में इस योजना की नींव रखी गई। उ.प्र.आवास-विकास परिषद ने इन फ्लेट्स का निर्माण किया। करीब 31 वर्ग मीटर के इन फ्लेट्स को सर्व समाज के लोगों को मुफ्त दिया गया था। इसके साथ ही यहां बिजली के कनेक्शन भी एक रुपये शुल्क पर बिजली विभाग की ओर से लगाए गए थे।

माया राज में ही सबको आई याद

Advertisment

हिंडन नदी के किनारे जंगल में बनाए गए इन फ्लेट्स को बनाने के पीछे सरकार की मंशा सिद्धार्थ विहार के नाम से आज शानदार लोकेशन के रूप में वसुंधरा और वैशाली की तर्ज पर विकसित इलाके को डवेलप करने की थी। माया सरकार के बाद सपा की सरकार आई। लेकिन इन फ्लेट्स के मेंटिनेंस और यहां रह रहे लोगों की आम जरूरतों और दिक्कतों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

नगर निगम को दी गई थी जिम्मेदारी

gzb kanshi ram colony-2
कांशीराम कालोनी में मकानों की हालत और सफाई व्यवस्था की स्थिति।
Advertisment

इस कालोनी में रहने वाले लोगों की समस्याओं और उनकी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी यूं तो करीब एक दशक पहले ही शासन ने नगर निगम को सोंप दी थी। मगर, चाहें सफाई व्यवस्था हो, पानी की आपूर्ति हो, साफ-सफाई और पार्कों की देखरेख हो, सबमें तमाम गैर बसपा सरकारों के कार्यकाल में जमकर अनदेखी हुई। आज भी इस सोसायटी में इन मुद्दों पर हालत आप देखेंगे तो कह उठेंगे कि यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन बिता रहे हैं।

किसी जनप्रतिनिधि को नहीं आया ख्याल

gzb kanshi ram colony-1
वर्तमान में ये है सिद्धार्थ विहार की कांशीराम कालोनी का हाल।
Advertisment

जिले के वर्तमान बीजेपी सांसद अतुल गर्ग कई बार इस इलाके से विधायक रहे। साहिबाबाद के वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी गाजियाबाद से विधायक रहे। आज तक बसपा सरकार में राष्ट्रीय महासचिव रहे योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप तक ने कभी इस कालोनी में रह रहे तीन हजार परिवारों के लिए कोई विकास निधि से काम नहीं कराया। यही नहीं इस इलाके के लगातार पार्षद रहे बीजेपी के जनप्रतिनिधियों या कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी कभी इस कालोनी में रहने वाले लोगों की आम जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया।

ढाई साल के विधायक ने लगाए 29 लाख 

लोग हैरान हैं कि महज ढाई साल के लिए विधायक बने बीजेपी के ही विधायक संजीव शर्मा ने इस इलाके के लोगों की दिक्कतों को भांपते हुए इन तीन हजार फ्लेट्स के चारों ओर सड़क और फ्लेट्स के किनारों की कच्ची जमीन को इंटरलाकिंग की टाइल्स लगवाने और काली सड़क बनवाने के लिए 29 लाख का विधायक निधि का न सिर्फ काम कराने का प्रपोजल दिया। बल्कि बुधवार को इस काम का श्रीगणेश भी कर दिया।

काशीराम कालोनी में विधायक का काम

वार्ड 51 में आने वाली काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 2 से गेट संख्या 3 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम।

काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 3 से गेट संख्या 4 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम।

काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 4 से गेट संख्या 5 तक काली रोड और दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलस का काम। 

विधायक ने किया 1.10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

बुधवार को बीजेपी के विधायक संजीव शर्मा ने काशीराम कालोनी में 29 लाख की लागत से इंटरलाकिंग के काम के अलावा अपनी विधानसभा में कुल 1.10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। हालाकि इस कार्यक्रम में कई जगह जिले के सांसद और शहर के पूर्व विधायक रहे अतुल गर्ग भी उनके साथ रहे।

इन इलाकों के विकास कार्यों का भी हुआ उद्घाटन

वार्ड 22 सूर्या इंक्लेव में मेन गेट टी प्वाइंट से अजय चौधरी के मकान तक इंटरलॉकिंग टॉयल्स का काम।

वार्ड 2 राहुल विहार में वर्मा के मकान से ओमवती के मकान तक सीसी रोड का निर्माण।

वार्ड 2 राहुल विहार में राकेश पंडित के मकान से संतोष के मकान तक सीसी रोड का निर्माण। 

अकबरपुर-बहरामपुर में हिमांशु पाल के मकान से बालकिशन यादव के मकान तक सीसी रोड का निर्माण।

वार्ड 14 सेक्टर 9 विजयनगर में जी 149 से जी 163 तक डेरा रोड के कार्य का उदघाटन। 

Advertisment
Advertisment