गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में एक अहम जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आधार कार्ड कैंप और नेत्र जांच शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम युवा मोर्चा, राष्ट्रीय व्यापार मंडल और श्रेया आई सेंटर, इंदिरापुरम के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कैंप का उद्घाटन सांसद अतुल गर्ग द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लेकर इसे एक सफल आयोजन में परिवर्तित किया।
युवाओं को मिला लाभ
आधार कैंप में 18 वर्ष तक के बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए, वहीं अन्य सभी आयु वर्गों के लोगों के आधार कार्ड में संशोधन और सुधार की व्यवस्था की गई। इससे उन लोगों को विशेष राहत मिली जो आधार में त्रुटियों के कारण विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित थे। साथ ही, श्रेया आई सेंटर की ओर से नेत्र जांच का प्रबंध किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। यह विशेष रूप से उन बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ, जो नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते।
युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन का संचालन भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुआ। क्षेत्र उपाध्यक्ष आर्यन त्यागी ने लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार के शिविरों में भाग लेकर अपना लाभ सुनिश्चित करें। ठाकुर दिलीप सिंह, अंकित पंडित जैसे कई युवाओं ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।राष्ट्रीय व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, बालकिशन गुप्ता, आशु पंडित जैसे गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की। ऐसे जनसेवा शिविर लोगों की जरूरतों को पूरा करने और शासन-प्रशासन की जन तक सीधी पहुँच बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।