/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/7wPiSJ3kRbRlG96wdfwN.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया स्थित शालीमार गार्डन पुलिस ने 4 बदमाश धर दबोचे। उनके कब्जे से कार की18 बैटरी और 1 ई रिक्शा भी बरामद हुआ है। शातिर रोड किनारे खड़ी गाड़ियों से उनकी बैटरी मिनटों में निकाल लेते थे।
9 अप्रैल को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रोड़ किनारे खडी गाडियों की बैटरी चोरी करने वाले 04 अभियुक्त जिनमें जावेद उर्फ पतला पुत्र टोला निवासी म0न0 350 गली न0 2 कबूतर चौक सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली, आबिद पुत्र सब्बीर निवासी ए-12 कबूतर चौक सुन्दर नगरी थाना सुन्दर नगरी दिल्ली, नासिर पुत्र भूरे खां निवासी मंडावली सादिक ब्लाक बाल्मिकी कॉलोनी दिल्ली और शाने आलम पुत्र ईस्फाक निवासी गली न0 1 सीलमपुर सब्जी मण्डी थाना कृष्णा नगर दिल्ली को 80 फुटा रोड़ गन्दे नाले के किनारे शौचालय के पास शालीमार गार्डन से चोरी की हुई 18 बैटरी व घटना में प्रयुक्त 01 ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध धारा 317(2),317(5) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पहले रोड किनारे खड़ी गाड़ियों की करते थे रेकी
बदमाशों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि चारों में से दो रोड़ के किनारे खडी गाडियों की रैकी करते है व दो लोग गाडियों से कुछ दूरी पर खडे होकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखते है और मौका पाते ही रात्रि में रोड किनारे खडे चार पहिया वाहन की बैटरी खोलकर चोरी करके तथा उन बैटरियों को इक्टठा करके बेच देते थे और जो पैसे मिलते हैं उन्हें आपस मैं बराबर-बराबर बांट लेते हैं। बरामद बैटरी में से 03 बैटरियों को चारों ने करीब 15 दिन पहले शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -01 में गन्दे नाले की पुलिया के पास एक कॉलोनी के गेट के अन्दर खडी 03 गाडियों में से चोरी किया था, बाकी 15 बैटरियों को भी उन सभी ने शालीमार गार्डन के आसपास के क्षेत्रों में सड़क किनारे खडी गाडियों से चोरी किया था। आज चारों बदमाश कई दिनों से चोरी की हुई बैटरियों को इकट्ठा करके बेचने के लिये पसोंडा की तरफ जा रहे थे।