Advertisment

शानदार पहल : सरकारी स्कूली बच्चों संग मनाई वैवाहिक वर्षगांठ

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जीवन स्तर बहुत उच्च श्रेणी का नहीं होता है ऐसे में जैन दंपति ने जिस तरह से अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच मनाया

author-image
Syed Ali Mehndi
सरकारी स्कूल के बच्चे

गाजियाबाद आईबीएन संवाददाता 

बड़े आदमियों के शौक भी बड़े आला होते हैं और आजकल तो वैसे भी दिखावटी की दुनिया है जो देखा है वही बिकता है लेकिन ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं ऐसी एक दंपति हैं उद्योगपति अतुल जैन और उनकी विश्व प्रसिद्ध कवित्री अंजू जैन जिन्होंने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों के साथ मनाया

मासूम बच्चों के साथ मिलती है अपार खुशी

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन अपनी धर्मपत्नी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री अंजू जैन के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्राथमिक पाठशाला नासिरपुर पहुंचे और वहां के प्यारे-प्यारे बच्चों और छात्र-छात्राओं के साथ मिष्ठान ग्रहण किया और कराया साथ ही सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।

मन लगाकर पढ़े बच्चे 

जैन दंपति ने विभिन्न कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से प्रतिदिन स्कूल में आकर प्रत्येक कक्षा में ध्यान से मन लगाकर पढ़ने के लिए आवाह्न किया, बच्चे काफी उत्साहित और प्रसन्न थे उनको देखकर अति प्रसन्नता हुई।

अच्छे संस्कार बेहद आवश्यक

विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक गण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे उनको भी शुभकामनाएं देते हुए निवेदन किया कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर एक अच्छे नागरिक बनाने में योगदान दें जिससे यह सभी बच्चे,छात्र-छात्राएं बड़े होकर अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

Advertisment
Advertisment
Advertisment