Advertisment

Great job: ऐसे फ्री में होगा लाखों रुपए की लागत वाला ऑपरेशन

महंगाई के इस बढ़ते दौर में इलाज भी काफी महंगा हो गया है. किसी मरीज या उसके परिजन को ऑपरेशन के नाम पर इसलिए डर लगता है एक ऑपरेशन में खर्चा लाखों का आता है. लेकिन गाजियाबाद के डॉक्टर बृजपाल त्यागी मरीजों के बीच मिसाल बन रहे हैं. दरअसल डॉक्टर बीपी त्यागी

author-image
Syed Ali Mehndi
फ्री ऑपरेशन

फ्री ऑपरेशन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

महंगाई के इस बढ़ते दौर में इलाज भी काफी महंगा हो गया है. किसी मरीज या उसके परिजन को ऑपरेशन के नाम पर इसलिए डर लगता है क्योंकि एक ऑपरेशन में खर्चा लाखों का आता है. लेकिन गाजियाबाद के डॉक्टर बृजपाल त्यागी मरीजों के बीच मिसाल बन रहे हैं. दरअसल डॉक्टर त्यागी हर वर्ष अपने अस्पताल हर्ष ईएनटी में निशुल्क सैकड़ों मरीजों का ऑपरेशन करते हैं. इस साल भी 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 111 मरीज का ऑपरेशन मुफ्त किया जाएगा।

अप्रैल में चलता है महा अभियान 

डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया कि अप्रैल माह में इनके अस्पताल का फाउंडेशन डे आता है. इस वर्ष अस्पताल अपना 26वां फाउंडेशन डे मना रहा है. इसलिए इस मौके पर कान के पर्दे बनाने वाले मरीजों का फ्री ऑपरेशन होता है. एक बार लक्ष्य 120 ऑपरेशन करने का रखा गया है. लेकिन अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उनका भी ऑपरेशन किया जाएगा. बीते 26 वर्षों से लगातार निशुल्क ऑपरेशन करवाया जा रहा है।

फोन पर रजिस्ट्रेशन

निशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए आपको डॉक्टर बृजपाल त्यागी के द्वारा जारी फोन नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद अपना बीपीएल कार्ड, या फिर राशन कार्ड आधार कार्ड के जरिए आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. अगर कोई खास पहचान पत्र नहीं है तो अपने क्षेत्रीय पार्षद या विधायक के हस्ताक्षर सहित चिट्ठी में अस्पताल में ला सकते हैं.

‘हम तो बस दुआ दे सकते है’

वर्षों से चल रहे इस निशुल्क ऑपरेशन ड्राइव में देश के कई कोनों से लोग आते हैं.गत वर्ष गाजियाबाद में अपनी बेटी का मुंबई से इलाज करवाने आयी सफीना ने बताया था कि यह बहुत खुशी की बात है कि अब मेरी बेटी का सफल ऑपरेशन हो पाएगा. यह ऑपरेशन करीब डेढ़ लाख के आसपास बैठ रहा था. जिसके लिए मैं असमर्थ थी. लेकिन फिर मुझे डॉक्टर साहब के इस निशुल्क ऑपरेशन के बारे में पता लगा और मैं अपनी बेटी के साथ यहां आ गई. जब हमारी टीम ने सफीना से पूछा कि आप डॉक्टर साहब के लिए क्या कहना चाहेंगे तो वह मुस्कुरा कर बोली ‘ कि हम तो बस दुआ ही दे सकते हैं।

इन नंबरों पर करें कांटेक्ट

Advertisment

निशुल्क ऑपरेशन के लिए इन (9810287957, 9999673918, 01204552014) नंबरों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज की सुनने की क्षमता बढ़ जाती है. कई मरीजों को बहरापन जन्मजात होता है, किसी की कान में तीसरे नंबर की हड्डी मोटी हो जाने के कारण उसको सुनाई देना कम हो जाता है. कभी-कभी कानों से पानी निकलना भी इस समस्या का कारण माना जाता है.

Advertisment
Advertisment