Advertisment

Great job : रक्तदान महादान ग्रुप से जुड़े विमल सागर ने बचाई वृद्धा की जान

रक्तदान महादान ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने फरिश्ता बनकर एक वृद्धा को रक्तदान कर जीवनदान दिया है। इस बारे में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के आरडब्लूए के पूर्व महासचिव

author-image
Syed Ali Mehndi
रक्तदान महादान

रक्तदान महादान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

रक्तदान महादान ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने फरिश्ता बनकर एक वृद्धा को रक्तदान कर जीवनदान दिया है। इस बारे में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आर के गर्ग की 72 वर्षीय पत्नी शशि गर्ग घर पर ही गिर गईं थीं जिसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गई। जब उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उनके पैर में रॉड डालने का परामर्श दिया। लेकिन शशि गर्ग का ब्लड ग्रुप "ओ" नेगेटिव होने के कारण रक्त का इंतज़ाम नहीं हो पा रहा था। 

व्हाट्सएप पर मिशन रक्तदान

तभी किसी ने राजनगर एक्टेंशन के युवाओं द्वारा चलाये जा रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप रक्तदान महादान के बारे में जानकारी मिली। इस ग्रुप से लगभग सात सौ लोग जुड़े हुए है और जरूरत के समय अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट करते हैं। फिर से शशि गर्ग की तबीयत बहुत खराब हो गई उन्हें तुरंत यशोदा कैंसर हॉस्पिटल संजय नगर में एडमिट किया गया ,सुबह जब उस ग्रुप पर पुनः गुलमोहर एनक्लेव निवासी गौरव बंसल के द्वारा रक्तदान की अपील की गई तो इस ग्रुप के सदस्य विमल सागर अपने सारे जरूरी काम छोड़कर अस्पताल पहुंच गए और ब्लड डोनेट किया।

 तब हुआ शशि गर्ग का उपचार

 तब जाकर शशि गर्ग का उपचार हो सका। शशि गर्ग के परिजनों व गौरव बंसल ने विमल सागर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खुशी का विषय है कि लोग इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को इस स्तर पर आकर कर रहे हैं। इस रक्त दान महादान नाम के व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन दीपांशु मित्तल से जानकारी मिली कि राजनगर एक्सटेंशन के लोग पिछले 2 वर्षों से यह पुण्य कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन के लगभग 4 हजार लोग इसी प्रकार से सामाजिक ग्रुपों पर जुड़े हुए हैं और समाजहित में कार्य कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment