/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/uSpy4KgkqDkIRpHGGGL8.jpg)
सुविधा केंद्र खुलने से लगेगी फर्जी पंजीयन पर रोक Photograph: (फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार)
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
गाजियाबाद में राज्य कर विभाग में शनिवार को जीएसटी सुविधा केंद्र की स्थापना की गई। सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन से पूर्व बायोमेट्रिक का कार्य किया जाएगा। जिससे फर्जी पंजीयन पर रोक लगेगी। अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह और अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-द्वितीय भूपेन्द्र शुक्ला ने फीता काटकर जीएसटी सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
6 GST सुविधा केंद्र काउंटर बनाए गए
गाजियाबाद जनपद के जीएसटी सुविधा केंद्र में कुल 06 काउंटर बनाए गए हैं। मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद बायोमेट्रिक का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। भारत में सबसे पहले गुजरात में जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं। संयुक्त आयुक्त विवेकानंद शुक्ला को गाजियाबाद में जीएसटी सुविधा केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे गाजियाबाद, महाकुंभ पर उठाया सवाल
पंजीयन से पूर्व बायोमेट्रिक अनिवार्य
अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन से पहले बायोमेट्रिक कराना अनिवार्य हो गया है। जीएसटी सुविधा केंद्र में बनाए गए काउंटर पर आवेदनकर्ता उपस्थित होंगे और बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही पंजीयन दिया जाएगा।
राजस्व में होगी बढ़ोत्तरी
अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-द्वितीय भूपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जीएसटी सुविधा केंद्र खुलने से फर्जी पंजीयन पर अंकुश लगेगा। राजस्व क्षति रोकने में बायोमेट्रिक प्रक्रिया महत्वपूर्ण होगी। प्रपत्रों के दुरूपयोग पर रोक लगेगी तथा राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
इस मौके पर संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद शुक्ला, संयुक्त आयुक्त श्रीराम गोंड मौजूद रहे।