Advertisment

Road Rage: दबंगों ने कमिश्नर दफ्तर के पास युवक को पीटा, पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान, पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी

इस जिले में रसूखदारों का इस कदर आतंक हैं कि पहले गाड़ी से टक्कर मारते हैं। फिर पीटकर सरेआम गाली-गलौच करते हैं। इंतहा इतनी कि बचने के लिए चौकी में घुसने पर भी खाकी की मौजूदगी में बेखौफ होकर पीड़ित को धमकाते हैं। मामला पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पास का है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb roadrez
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़े हैं कि रसूखदार न सिर्फ पहले अपनी लग्जरी गाड़ियों से टक्कर मारते है, बल्कि खुद ही पीड़ित को सरेआम पीटते हैं। खाकी का भी खौफ नहीं रखते बल्कि जान बचाने पर पुलिस चौकी में घुसने पर पीड़ित को पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी देकर बुरा-भला कहते हैं। घटना कविनगर थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नररेट दफ्तर के पास की है। पुलिस ने केस तो रजिस्टर्ड कर लिया है। मगर, आरोपी अभी फरार हैं।

ये हैं घटना के शिकार

ये वारदात हुई है देहात जोन के थाना मिसलगढ़ी के रहने वाले योगेश के साथ। योगेश अपनी बाइक से घर लौट रहा था। योगेश गाजियाबाद में ही दुकान चलाता है। रात करीब साढ़े 10 बजे घर लौटते वक्त गोविन्दपुरम पुलिस चौकी पर बनी रेड लाइट पर कार सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जब तक वो उठकर संभलता कार से उतरे तीनों युवकों ने  उसे पीटना शुरू कर दिया। 

चौकी में घुसकर बचाई जान

अचानक हुई घटना से घबराए योगेश ने आनन-फानन में सामने रेड लाइट पर ही मौजूद गोविन्दपुरम पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। लेकिन तीनों युवक वहीं पहुंचे और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही उसके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

पुलिसकर्मियों को भी दी गालियां

रसूख के नशे में चूर युवकों ने पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। बल्कि उन्हें रोकने पर पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता औऱ गाली-गलौच की। ताज्जुब की बातत तो ये कि इस सबके बाद भी आरोपी अपनी कार लेकर फरार हो गए।

पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के पास वारदात

Advertisment

गोविन्दपुरम पुलिस चौकी से सटी ही पुलिस लाइन है। जबकि पुलिस कमिश्नर का दफ्तर भी नजदीक है। बावजूद इसके इस तरह की वारदात होना ये बताने को काफी है कि जिले में रसूखदारों में खाकी का कितना इकबाल है।

एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश

पुलिस ने योगेश की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों की कार के नंबर के आधार पर रसूखदारों को ढूंढ रही है।

Advertisment
Advertisment