/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/maFRTLJw0eymyOqyh4HM.jpg)
जिले के ट्रांस हिंडन जोन में आने वाले शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में तीन युवकों ने एक दुकानदार से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उसके भाई के सिर में ईंट मारकर उसे भी लहूलुहान कर दिया। भागने के दौरान भाई ने कार के रोकने का प्रयास किया तो टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटते ले गए।
ये है पूरा मामला
करावल नगर दिल्ली की मुकुंद विहार कॉलोनी के रहने वाले संदीप बत्रा की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में पान की दुकान है। पास में ही उनके भाई संजय बत्रा परचून की दुकान चलाते हैं। रात सिगरेट नहीं देने पर कार सवार तीन युवकों ने संदीप से मारपीट की। बीचबचाव करने आए भाई संजय के सिर में ईंट मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। भागने के दौरान भाई ने कार के आगे आकर रोकने का प्रयास किया तो टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटते ले गए। लोगों ने पीछा कर रोका तो कार से उतरकर फरार हो गए। घायल युवक के सिर में सात टांके आए हैं। जबकि पैर में फैक्चर और शरीर पर काफी चोटें है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खास बात ये कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।