Advertisment

Hadsa: रील का चस्का युवाओं को पड़ रहा महंगा, तमंचे से बीसीए छात्र को लगी गोली

बुधवार शाम ट्रांस हिंडन एरिया में एक हादसा हो गया। रील बनाने के लिए कार में तमंचे से चली गोली साथी बीसीए के छात्र के कंधे को चीरकर छत में जा लगी।

author-image
Neeraj Gupta
गोली मारी, पत्नी बच्चे, भाजपा नेता, सहारनपुर, गंगोह

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

रील का चस्का युवाओं के लिए जलव साबित होने लगा है। बुधवार शाम ट्रांस हिंडन एरिया में एक हादसा हो गया। रील बनाने के लिए कार में तमंचे से चली गोली साथी बीसीए के छात्र के कंधे को चीरकर छत में जा लगी। घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 

रील का चलन बढ़ा है। रील बनाने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। इस दौरान कई जानें भी जा चुकी हैं। बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के साहिबाबाद इलाके में भी रील बनाने के चक्कर में हादसा सामने आया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद थानाक्षेत्र में बुधवार शाम कार सवार बीसीए छात्र गोली लगने से घायल हो गया। कार में बैठे उसके दोस्त ने तमंचा निकाला था, जिससे गलती से चली गोली छात्र के कंधे से लगकर कार के शीशे में जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया। 

राजनगर एक्सटेंसन की बालमुकंदा सोसाइटी में रहने वाला ऋषभ चौधरी पुत्र संजय चौधरी मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। वह पहले सेमेस्टर का छात्र है। बुधवार शाम को कॉलेज से वह अपनी अर्बन क्रूजर कार से दोस्त वंश, शीलू, कृष और अनमोल चौधरी के साथ निकला। घर लौटने के बजाय कार दिल्ली की तरफ मोड़ दी। मोहननगर पार करते ही अनमोल ने तमंचा निकाला। इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई, जो ऋषभ के कंधे को छूकर कार के शीशे में जा लगी। गोली लगते ही ऋषभ बेहोश हो गया। दोस्त उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से पुलिस को सूचना दी गई। 

Advertisment

एसीपी बोलीं: आरोपी दोस्त को हिरासत में लिया 

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर है और पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लिया है।

Advertisment
Advertisment