Advertisment

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव में काफी तादाद में शामिल होंगे गाजियाबादी

आगामी 13 अप्रैल दिन रविवार को बुलंदशहर के कलश होटल में होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के लिए निमंत्रण देने के लिए स्वामी परमदेव जी महाराज स्वयं निमंत्रण देने गाजियाबाद पहुंचे। इसमें काफी तादाद में गाजियाबाद के प्रबुद्ध लोग शामिल होने जाएंगे।

author-image
Neeraj Gupta
Swami
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद बाईबीएन संवाददाता

आगामी 13 अप्रैल दिन रविवार को बुलंदशहर के कलश होटल में होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के लिए निमंत्रण देने के लिए स्वामी परमदेव जी महाराज स्वयं निमंत्रण देने गाजियाबाद पहुंचे। इस जन्मोत्सव में शामिल होने काफी तादाद में गाजियाबाद के प्रबुद्ध लोग शामिल होने जाएंगे। 

जहां व्यापारी नेता और समाजसेवी सोनू पाठक , राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल व रश्मि चौधरी ने उनको बुके देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया। स्वामी परमदेव ने भी गौरव व रश्मि चौधरी के आवास पर पहुंचकर उन्हें माता की चुनरी व राम दरबार का चित्र भेंट कर हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। 13 अप्रैल को बुलन्दशहर के कलश होटल में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने के लिए बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव, राष्ट्रीय क्रांति फाउंडेशन के संरक्षक भरत गौड़, उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ता ध्रुव शर्मा के साथ व्यापारी नेता सोनू पाठक के घण्टाघर स्थित ऑफिस पहुंचे। जहां स्वामी परमदेव जी महाराज ने माता की चुनरी व राम दरबार भेंट कर सोनू पाठक को कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आने का बुलावा दिया। इसके बाद वह गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल व रश्मि चौधरी के आवास पर पहुंचकर शिल्पी अग्रवाल, अनुजा बंसल, पूनम बंसल, रश्मि चौधरी,परी बंसल अर्जुन चौधरी को माता की चुनरी व राम दरबार का चित्र भेंट किया। 

राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने भी किया सम्मान

Advertisment

जहां गौरव बंसल ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी के निर्देश पर स्वामी परमदेव जी महाराज को सैनिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया। स्वामी परमदेव ने बताया कि इस कार्यक्रम में कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने गाजियाबाद के अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Advertisment
Advertisment