/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/NftSpoQXeSp4svK7MCEr.jpg)
बजरंग दल की शोभा यात्रा में बुल्डोजर पस सीएम योगी की फोटो और ट्रेफिक रूल्क का मखोल उड़ाते बजरंग दल कार्यकर्ता।
पवन पुत्र व राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाईनपार क्षेत्र में बजरंग दल की ओर से विशाल त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सबकुछ ठीक था, मगर दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने ट्रेफिक रूल्स का खुल्लम-खुल्ला इलाके में मखौल उड़ाया। जहां दुपहिया वाहनों पर बिना हेल्मेट कार्यकर्ता ट्रिप्लिंग करते दिखे वहीं कारों में बिना सीट बेल्ट और कार से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं ने कायदे-कानून की जमकर धज्जियां उड़ाईं। यात्रा में मौजूद बुल्डोजर के पंजे पर सीएम योगी की बड़ी सी तस्वीर भी खूब चर्चाओं में रही।
त्रिशूल यात्रा का मातृशक्ति ने किया नेतृत्व
बजरंग दल की त्रिशूल यात्रा में इस बार एक पहल ने लोगों को खासा आकृष्ट किया। वो था धार्मिक यात्रा का नेतृत्व करती घोड़े पर सवार मातृशक्ति। त्रिशूल यात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार महिला चल रही थी जबकि उसके पीछे बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रथ को खींचते हुए चल रहे थे।
बुल्डोजर पर योगी के चित्र को सबने देखा
त्रिशूल यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा एक बुल्डोजर। जिसके पंजे पर बड़ा सा सीएम योगी का चित्र लगाया गया था। जाहिर है कि इस झांकी के जरिये बुल्डोजर बाबा के रूप में चर्चित सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को लोगों के जेहन में लाने का प्रयास किया गया था।
दुपहिया चालकों ने उड़ाई ट्रेफिक रूल्स की धज्जियां
शोभा यात्रा में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता जहां कारों में सवार थे। वहीं दुपहिया पर भी नजर आए जबकि काफी संख्या में बजरंग दल नेता और कार्यकर्ता पैदल भी चल रहे थे। बाइक पर सवार युवक जहां बिना हेल्मेट दिखे वहीं ट्रिप्लिंग करते भी नजर आए। मानों ट्रैफिक रूल्स या पुलिस का कोई खौफ ही नहीं था।
कार सवारों ने भी नहीं माने यातायात नियम
यात्रा के दौरान काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कारों से भी शामिल हुए। इनमें अधिकांश बिना सीट बेल्ट लगाए कार की सवारी करते दिखे तो कुछ कार की विंडों पर बैठकर पूरी यात्रा के दौरान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे।