Advertisment

HeHealth : आरोग्य जीवन मेले में 2957 मरीजों का हुआ उपचार

मुख्यमंत्री आरोग्य जीवन मेले के अंतर्गत रविवार को जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कुल 2957 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्यl

author-image
Syed Ali Mehndi
आरोग्य मेला

आरोग्य मेला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मुख्यमंत्री आरोग्य जीवन मेले के अंतर्गत रविवार को जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कुल 2957 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए चिकित्सकीय परामर्श लिया।जनपद के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे मरीजों में अधिकांश लोग गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त, बुखार, सिर दर्द एवं शरीर में दर्द की शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी मरीजों की जाँच की और मौके पर ही निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

कार्यक्रम की निगरानी

कार्यक्रम की निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष तैयारी की गई थी। डॉक्टरों की टीमों को पहले से तैनात किया गया था, जिन्होंने गंभीरता से मरीजों की समस्याएं सुनीं और उपचार किया। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज डिहाइड्रेशन, पेट खराब और थकावट जैसी गर्मी से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थे। डॉ. गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान मौसम में लू और गर्मी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग अधिक से अधिक पानी पिएं, घर से निकलते समय सिर को ढकें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और तेज धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें। इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।

Advertisment

 आरोग्य जीवन में मेला

आरोग्य जीवन मेले के आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह मेला प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है ताकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठा सकें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि आने वाले सप्ताहों में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे और स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी अभियान के तहत लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाती रहेगी।

Advertisment
Advertisment