/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/untitled-design_20250810_182035_0000-2025-08-10-18-21-59.jpg)
स्वास्थ्य मेला
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आयुष्मान मेला कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ी संख्या में मरीजों ने इलाज कराया। आंकड़ों के अनुसार, इस विशेष स्वास्थ्य अभियान में कुल 3567 मरीज पंजीकृत हुए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। आयुष्मान मेला का उद्देश्य आमजन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है, ताकि लोग बिना आर्थिक बोझ के समय पर इलाज प्राप्त कर सकें। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), जिला अस्पताल और अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
बढ़ रहा है संक्रमण
अधिकांश मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाए गए। इनमे बुखार, वायरल संक्रमण, खांसी-जुकाम, गले में खराश, गले में संक्रमण, त्वचा संबंधी समस्याएं और सामान्य कमजोरी के मामले प्रमुख रहे। डॉक्टरों ने बताया कि इस समय मौसम में हो रहे बदलाव के कारण वायरल फीवर और इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, बारिश के चलते जलजनित बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।स्वास्थ्य विभाग ने मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज की निःशुल्क जांच, दवा वितरण और आवश्यक परामर्श की सुविधा दी। कई स्थानों पर रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच जैसी सेवाएं भी दी गईं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य भी शिविर में किया गया।
जागरूकता आवश्यक
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के स्वास्थ्य मेले ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जन-जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं। लोग अब इन मेलों के जरिए न सिर्फ अपनी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पा रहे हैं, बल्कि गंभीर बीमारियों के प्रारंभिक चरण में पहचान कर उचित इलाज भी करा रहे हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों की अधिक संख्या यह दर्शाती है कि लोग अब सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा कर रहे हैं और समय पर इलाज के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग आने वाले दिनों में ऐसे और शिविर आयोजित करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
साफ सफाई जरूरी
डॉक्टरों ने आमजन को सलाह दी कि बदलते मौसम में साफ-सफाई, उबला या फ़िल्टर किया पानी पीना, भीगने से बचना और पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, किसी भी तरह के बुखार, लगातार खांसी या गले में खराश की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इस प्रकार, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आयुष्मान मेला न केवल इलाज का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि लोगों को रोकथाम और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में भी आगे बढ़ा रहा है। रविवार को आयोजित यह मेला इस बात का प्रमाण है कि जब स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क और पास में उपलब्ध हों, तो लोग खुलकर उनका लाभ उठाते हैं, जिससे बीमारियों के बोझ को कम करने में मदद मिलती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)