Advertisment

Health : कश्मीर में शारदा केयर–हेल्थसिटी और अपोलो क्लिनिक का संयुक्त प्रयास

जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा केयर–हेल्थसिटी ने अपोलो क्लिनिक, श्रीनगर के सहयोग से सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब कश्मीर के लोगों को

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251026-WA0226

कश्मीर में कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली,वाईबीएन संवाददाता 

जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा केयर–हेल्थसिटी ने अपोलो क्लिनिक, श्रीनगर के सहयोग से सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब कश्मीर के लोगों को दिल्ली-एनसीआर स्तर के अनुभवी विशेषज्ञों की परामर्श सेवाएं अपने ही शहर में मिलेंगी।

IMG-20251026-WA0224
फाइल फोटो

नियमित ओपीडी 

न्यूरोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, कार्डियोलॉजी और ऑन्कोलॉजी विभागों में शीर्ष डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी सेवाएं देंगे। पहली ओपीडी 8 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें डॉ. शौकत नज़ीर वानी (न्यूरोलॉजी) और डॉ. हरीश कुमार वर्मा (रेस्पिरेटरी मेडिसिन) मरीजों को परामर्श देंगे। यह सेवा हर महीने के दूसरे शनिवार को नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी, ताकि मरीजों को लगातार विशेषज्ञ सलाह मिलती रहे।लॉन्च समारोह में शारदा केयर–हेल्थसिटी के ग्रुप सीओओ संदीप डोगरा और अपोलो क्लिनिक के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संदीप डोगरा ने कहा कि यह पहल कश्मीर के निवासियों को दिल्ली-एनसीआर जैसी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं घर के पास उपलब्ध कराने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी से मरीजों को संवेदनशील, सस्ती और तकनीकी रूप से उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

शारदा केयर–हेल्थसिटी के प्रबंध निदेशक ऋषभ गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य समता को ध्यान में रखते हुए यह पहल कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करेगी। अपोलो क्लिनिक के साथ सहयोग से विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं अब क्षेत्रीय स्तर पर पहुंच में होंगी।इस साझेदारी के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के पात्र निवासियों को अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में निःशुल्क उन्नत उपचार मिलेगा। 

कश्मीर विशेष हेल्प डेस्क 

इसके लिए शारदा समूह कश्मीर में विशेष हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन स्थापित करेगा, जिससे मरीजों को सीधे शारदा अस्पताल के डॉक्टरों से जोड़ा जा सकेगा।600 से अधिक बेड, 30 से ज्यादा सुपर स्पेशलिटी विभागों और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शारदा केयर–हेल्थसिटी को उत्तर भारत का अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान माना जाता है। यहां एआई-आधारित डायग्नोस्टिक्स, रोबोटिक सर्जरी, कैंसर देखभाल और 3D न्यूरो-नेविगेशन जैसी तकनीकों से इलाज संभव है। यह पहल न केवल कश्मीर के मरीजों के लिए उपचार को आसान बनाएगी, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली और श्रीनगर के बीच की दूरी भी कम करेगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment