/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/20250728_183942_0000-2025-07-28-18-42-28.jpg)
हेपिटाइटिस डे पर कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जिले में हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन जिला एमएमजी पुराना महिला चिकित्सालय में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सजग करना और रोकथाम के उपायों की जानकारी देना रहा।
जागरूकता आवश्यक
कार्यक्रम में चिकित्सकीय और तकनीकी विशेषज्ञों ने सहभागिता की। डॉ. राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आर.के. गुप्ता (हेपेटाइटिस कार्यक्रम नोडल अधिकारी), डॉ. आलोक रंजन (फिजीशियन), डॉ. विश्वकर्मा (मनोचिकित्सक), डॉ. सुनील कात्याल, डॉ. पवन कुमारी, डॉ. सुरूचि सैनी व डॉ. सुरभि (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) सहित अन्य विशेषज्ञों ने विषय से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मौलाना फराज़ खान (पियर एजूकेटर, हेपेटाइटिस कार्यक्रम), नरेंद्र कुमार (सहायक मलेरिया अधिकारी), अफशा (डीईओ), और अंकुर (लैब तकनीशियन) समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। संगोष्ठी में हेपेटाइटिस के प्रकार, इसके संक्रमण के कारण, जांच की प्रक्रिया और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
साझा किया अनुभव
विशेष बात यह रही कि इस कार्यक्रम में उन मरीजों ने भी अपने अनुभव साझा किए जो हेपेटाइटिस से ग्रसित होकर उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। उनके अनुभवों से अन्य लोगों को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि बीमारी के प्रति भ्रांतियों को भी दूर करने में मदद मिली।संगोष्ठी में उपस्थित विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि नियमित जांच, स्वच्छता और समय पर टीकाकरण से हेपेटाइटिस को रोका जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि इसे समुदाय स्तर पर भी ले जाने की रणनीति बनाना रहा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)